ETV Bharat / state

केदारनाथ धाम में VIP दर्शन पर भड़के श्रद्धालु, PM के सलाहकार पर निकाला गुस्सा

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 7:45 PM IST

Updated : Sep 23, 2021, 8:09 PM IST

पीएम मोदी सलाहकार भास्कर खुल्बे और पीएमओ उप सचिव मंगेश घिल्डियाल के केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं में भारी रोष है. उनका कहना है कि वीआईपी लोगों को गर्भगृह के दर्शन करवाया जा रहा है, लेकिन आम श्रद्धालुओं पर रोक क्यों?

bhaskar khulbe
भास्कर खुल्बे

रुद्रप्रयागः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार भास्कर खुल्बे और प्रधानमंत्री कार्यालय से उप सचिव मंगेश घिल्डियाल केदारनाथ धाम पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा केदार के दर्शन किए, लेकिन उनके वीआईपी और गर्भगृह के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं में उबाल है. इतना ही नहीं आक्रोशित श्रद्धालुओं ने प्रशासन और तीर्थ पुरोहितों को जमकर विरोध किया.

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार भास्कर खुल्बे और प्रधानमंत्री कार्यालय से उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने केदारनाथ धाम पहुंचकर मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा-अर्चना की. उनकी ओर से केदारनाथ धाम के पुजारी बागेश लिंग ने भगवान केदारनाथ का रुद्राभिषेक पाठ भी किया. जिसे लेकर श्रद्धालु भड़क गए. श्रद्धालुओं का कहना है कि प्रशासन की ओर से वीआईपी लोगों को गर्भगृह के दर्शन करवाया जा रहा है, लेकिन आम श्रद्धालुओं को कोविड का हवाला देकर इसकी बिल्कुल इजाजत नहीं दी जा रही है. जो पक्षपातपूर्ण रवैया है.

भास्कर खुल्बे के गर्भगृह दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं में उबाल.

ये भी पढ़ेंः PM मोदी के सलाहकार भास्कर खुल्बे पहुंचे बदरी-केदार, मास्टर प्लान‌ का जायजा लिया

आक्रोशित श्रद्धालुओं ने बताया कि वो सैकड़ों किलोमीटर दूर से बाबा केदार के दर्शन करने पहुंचे हैं, लेकिन गर्भगृह के दर्शन नहीं करवाए जा रहे हैं. उनकी मांग है कि जब वीआईपी लोगों को केदारनाथ के दर्शन करवाए जा रहे हैं तो आम भक्तों को बाहर क्यों रोका जा रहा है? बरहाल, आज पूरे लाव लश्कर के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार भास्कर खुल्बे न केवल केदारनाथ पहुंचे, बल्कि सरकारी तंत्र ने उन्हें गर्भगृह में भगवान केदार के दर्शन भी करवाए. ऐसे में सवाल उठना भी लाजिमी है.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन: केदारनाथ धाम में प्रतिदिन 800 श्रद्धालु, बदरीनाथ धाम में 1000, गंगोत्री में 600, यमनोत्री धाम में 400 श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति दी की गई है. चारधाम यात्रा पर बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं के लिए देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल http://smartcitydehradun.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है.

ये भी पढ़ेंः बिना ई-पास के नहीं कर पाएंगे बाबा केदार के दर्शन, अब तक 719 यात्रियों को भेजा गया वापस

वहीं, ई-पास के लिए देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट www.devasthanam.uk.gov.in या http://badrinah-Kedarnath.uk.gov.in प्रत्येक श्रद्धालु को कोविड निगेटिव रिपोर्ट या दोनों डोज वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट जमा करना है. उत्तराखंड के लोगों को स्मार्ट सिटी पोर्टल में पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है.

Last Updated : Sep 23, 2021, 8:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.