ETV Bharat / state

केदारनाथ धाम में पहुंचे 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु, यात्रा से जुड़े लोगों की आर्थिकी सुधरी

author img

By

Published : Oct 29, 2021, 3:22 PM IST

Updated : Oct 29, 2021, 4:06 PM IST

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा अपने अंतिम चरण पर है. केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने में कुछ ही दिन बाकी हैं, लेकिन यात्रियों की उत्साह में कोई कमी नहीं है. अभी तक 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं.

केदारनाथ धाम
Kedarnath yatra

रुद्रप्रयागः प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के समापन का काउंटडाउन शुरू हो गया है. केदारनाथ धाम की बात करें तो आगामी 6 नवंबर यानी भैयादूज के पर्व पर कपाट बंद कर दिए जाएंगे. ऐसे में कपाट बंद होने में कुछ ही दिन शेष हैं, लेकिन यात्रियों की उत्साह में कोई कमी नहीं है. मात्र मात्र डेढ़ महीने के भीतर दो लाख से ज्यादा तीर्थ यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. वहीं, यात्रा के सफल संचालन से स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिला है.

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते इस साल लगभग चार महीने तक केदारनाथ धाम की यात्रा बंद रही. मई महीने में केदारनाथ धाम के कपाट खुल गये थे, लेकिन कोरोना के कारण यात्रा खुलने की अनुमति नहीं मिली थी. बाद में 18 सितंबर से केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू हुई. कुछ दिनों तक ई-पास की अनिवार्यता होने के कारण एक दिन में मात्र आठ सौ लोग ही केदारनाथ की यात्रा कर रहे थे, लेकिन बाद में ई-पास की बाध्यता समाप्त होने के बाद केदारनाथ आने वाले भक्तों की भीड़ बढ़ गई.

केदारनाथ धाम में पहुंचे 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु.

ये भी पढ़ेंः अमेरिका से चारधाम यात्रा पर आईं मनमीत को बुक करना पड़ा चार्टर्ड प्लेन? देखिए VIDEO

केदारनाथ धाम की यात्रा अंतिम चरण पर है. ऐसे में काफी संख्या में श्रद्धालु बाबा केदार के दर पर पहुंच रहे हैं. अभी भी बाबा केदार के दरबार में भक्तों की भीड़ है. डेढ़ महीने के समय में दो लाख से अधिक भक्तों ने केदारनाथ के दर्शनों का पुण्य अर्जित किया है. केदारनाथ आने वाले भक्तों की संख्या में वृद्धि होने से केदारनाथ तीर्थ पुरोहित, देवस्थानम बोर्ड, होटल, लाॅज, घोड़ा-खच्चर, डंडी-कंडी, हेली सेवाएं समेत अन्य लोगों को रोजगार मिला है.

अंतिम चरण की यात्रा चलने से स्थानीय लोगों में भी खुशी है. अभी भी केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने में आठ दिन का समय शेष बचा हुआ है. छह नवंबर को भैयादूज पर्व पर केदारनाथ के कपाट बंद होने हैं. उम्मीद की जा रही है कि आगे भी श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होगा. इन दिनों रोजाना नौ हजार के करीब भक्त केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या साढ़े तीन लाख के पार, आज 15 हजार लोगों ने टेका मत्था

वहीं, केदारनाथ धाम तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने कहा कि अभी तक दो लाख से अधिक तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. यात्रियों की आवाजाही होने का लाभ स्थानीय लोगों को मिला है. उन्होंने कहा कि अगले साल इससे भी अधिक यात्रियों के केदारनाथ आने की उम्मीद है.

Last Updated : Oct 29, 2021, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.