ETV Bharat / state

Rudraprayag: आखिरकार इस गांव को नसीब हुई सड़क, निर्माण कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों में खुशी

author img

By

Published : Jan 25, 2023, 6:46 PM IST

Updated : Jan 25, 2023, 6:57 PM IST

आखिरकार रुद्रप्रयाग के आरस्यूं के ग्रामीणों को सड़क की सौगात मिल गई है. जल्द ही उनकी पैदल आवाजाही की समस्या दूर होगी. इसके लिए विधायक भरत चौधरी ने डूंगरा-आरस्यूं सड़क का भूमि पूजन कर दिया है. भूमि पूजन होते ही निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है.

Bhumi Poojan of Dungra Arsun Road
आरस्यूं सड़क का भूमि पूजन

डूंगरा-आरस्यूं सड़क का भूमि पूजन.

रुद्रप्रयागः बच्छणस्यूं क्षेत्र के डूंगरा-आरस्यूं मोटर मार्ग का भूमि पूजन के साथ ही निर्माण कार्य शुरू हो गया है. क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चौधरी ने सड़क का भूमि पूजन किया. सड़क निर्माण कार्य शुरू होते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है. करीब 3 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण राज्य योजना के अंतर्गत 97 लाख की लागत से किया जा रहा है.

डूंगरा-आरस्यूं सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने पर ग्राम प्रधान रेखा पटवाल ने रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी को धन्यवाद ज्ञापित किया. ग्रामीण लंबे समय से सड़क की मांग कर रही थी. सड़क के अभाव में ग्रामीणों को 2 से 3 किमी पैदल चलना पड़ता था. जिससे बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों को कठिनाई का सामना करना पड़ता था.

वहीं, भूमि पूजन के साथ ही निर्माण कार्य शुरू होने पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने सभी क्षेत्र वासियों का बधाई दी. उन्होंने कहा कि लंबे से क्षेत्र की जनता की जो मांग थी, उसको पूरा किया गया है. उक्त सड़क को 2 किमी और स्वीकृत कराकर इसको नैना देवी तक ले जाने का प्रयास करेंगे, जिससे क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन भी बढ़ सके.

विधायक चौधरी ने कहा कि इस कार्यकाल में जो गांव सड़क से वंचित रह गए हैं, उनको जोड़ा जाएगा. उस दिशा में लगातार प्रयास जारी है. इस अवसर पर उन्होंने जनता की समस्याओं को भी सुना. साथ ही डूंगरा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख देने की घोषणा भी की.

जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर सभी ग्रामीणों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जो भी मूलभूत समस्याएं हैं, उनका निराकरण के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं. इस मौके पर कनिष्ठ प्रमुख शशि नेगी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण जीत सिंह रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रम पटवाल, सांसद प्रतिनिधि अजय सेमवाल, अर्जुन सिंह समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः Rudraprayag Tyunkhar Village: रोज जान पर खेलकर सफर करते हैं त्यूंखर गांव के लोग, चढ़ाई में फूलती है सांस

Last Updated : Jan 25, 2023, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.