ETV Bharat / state

महाराष्ट्र से 4 यात्रियों के गौरीकुंड पहुंचने के मामले आया नया मोड़, व्यापारी ने फर्जी मुहर लगाकर CM को भेजा था पत्र

author img

By

Published : Jun 8, 2020, 10:24 PM IST

बीते दो दिन पहले गौरीकुंड स्थित व्यापारी कुलानंद गोस्वामी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन भेजा था. जिसमें व्यापारी ने खुद को व्यापार संघ का अध्यक्ष बताकर गौरीकुंड में बिना मेडिकल जांच के महाराष्ट्र के चार यात्रियों के आने की सूचना दी थी. इस मामले में व्यापारी पर फर्जी मुहर लगाकर गलत सूचना देने का आरोप लगा है.

gaurikund case
फर्जी पत्र

रुद्रप्रयागः बिना अनुमति के महाराष्ट्र के 4 यात्रियों के गौरीकुंड पहुंचने के मामले नया मोड़ सामने आया है. मामले में एक व्यापारी पर खुद को व्यापार संघ का अध्यक्ष बताकर सीएम को फर्जी पत्र भेजने का आरोप लगा है. वहीं, व्यापार संघ से जुड़े व्यापारियों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है. मामले में डीएम ने जांच बैठा दी है और पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

दरअसल, बीते दो दिन पहले गौरीकुंड स्थित व्यापारी कुलानंद गोस्वामी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन भेजा था. जिसमें व्यापारी ने खुद को व्यापार संघ का अध्यक्ष बताकर गौरीकुंड में महाराष्ट्र के चार यात्रियों के आने की सूचना दी थी. इस सूचना के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. साथ ही कहा कि बिना मेडिकल जांच के तीर्थयात्री गौरीकुंड पहुंच गए, जिससे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं.

डीएम ने बैठाई जांच.

तीर्थयात्रियों के पहुंचने से स्थानीय जनता में कोरोना महामारी का खतरा बना हुआ है. पत्र की प्रतिलिपि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भी भेजी गई. इसके बाद मामला मीडिया में आया. जिसके बाद डीएम ने पुलिस अधीक्षक को जांच के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः DG ने की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील, चारधाम यात्रा को लेकर कही ये बात

वहीं, व्यापार संघ गौरीकुंड के अध्यक्ष अरविंद गोस्वामी ने जिलाधिकारी से मुलाकात की. साथ ही ज्ञापन सौंपते हुए व्यापारी कुलानंद गोस्वामी पर आरोप लगाया कि फर्जी मुहर लगाकर खुद को व्यापार संघ अध्यक्ष बताया है. मामले में जब गौरीकुंड चौकी इंचार्ज से जानकारी ली गई तो पता चला कि महाराष्ट्र से कोई यात्री नहीं आए हैं.

व्यापार संघ अध्यक्ष अरविंद गोस्वामी ने जिलाधिकारी से कहा कि व्यापारी कुलानंद गोस्वामी ने गलत तरीके लोगों को गुमराह करने की कोशिश की है. खुद को व्यापार संघ का अध्यक्ष बताकर प्रशासन को भी गुमराह किया है. ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए.

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष अंकुर खन्ना ने बताया कि बीते साल पांच मई 2019 को सर्व सम्मति से अरविंद गोस्वामी को नगर अध्यक्ष बनाया गया था. जबकि, महामंत्री प्रकाश गोस्वामी को चुना गया था. जिस व्यापारी ने फर्जी मुहर लगाकर मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है, उसके खिलाफ कार्रवाई को लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भेजा गया है.

उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे भविष्य में कोई भी व्यापारी प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की मुहर का दुरुपयोग न करें. वहीं, मामले में जिलाधिकारी वंदना चौहान ने कहा कि महाराष्ट्र से चार यात्रियों के गौरीकुंड पहुंचने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के लिए कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.