ETV Bharat / state

शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कूमठ में विराजमान हुई भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली, CM रहे मौजूद

author img

By

Published : Nov 1, 2021, 5:26 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 5:48 PM IST

तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल मर्कटेश्वर महादेव तीर्थ मक्कूमठ में विराजमान हो गई है. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी और मंत्री सुबोध उनियाल मौजूद रहे.

rudrprayag
रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयागः पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विख्यात भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल मर्कटेश्वर महादेव तीर्थ मक्कूमठ में विराजमान हो गई है. भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश से शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कूमठ आगमन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, जिला पंचायत सदस्य रीना बिष्ट सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर डोली की अगुवाई की. मंगलवार से भगवान तुंगनाथ की शीतकालीन पूजा मक्कूमठ में विधिवत रूप से होगी.

सोमवार को भनकुंड में पंडित अतुल मैठाणी, मुकेश मैठाणी, प्रकाश मैठाणी सहित अनेक विद्वान आचार्यों ने ब्रह्म बेला पर पंचाग पूजन के तहत भगवान तुंगनाथ, पृथ्वी, अग्नि, कुबेर सहित तैतीस करोड़ कोटि देवी-देवताओं का आह्वान कर भगवान तुंगनाथ की आरती उतारी और परंपरा के मुताबिक भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली को भोग अर्पित किया. ठीक दस बजे भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली भनकुंड से अपने शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ के लिए रवाना हुई.

शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कूमठ में विराजमान हुई भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली

डोली आगमन पर विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया और अनेक प्रकार की पूज्यार्थ सामग्री तथा लाल पीले वस्त्र अर्पित किए. राकेश्वरी नदी के किनारे पहुंचने पर भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली व साथ चल रहे अनेक देवी-देवताओं के निशान ने गंगा स्नान किया. भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली खेत-खलिहानों में नृत्य करते हुए मक्कूमठ बस स्टेशन पर जैसे ही पहुंची तो श्रद्धालुओं की जयकारों से संपूर्ण भूभाग भक्तिमय बन गया.

ये भी पढ़ेंः PM मोदी के दौरे से ठीक पहले केदारधाम में 'बवाल', तीर्थ पुरोहितों ने BJP नेताओं की एंट्री बैन की

ठीक दोपहर साढ़े बारह बजे भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल पहुंची और मुख्य मंदिर की तीन परिक्रमा की. भूतनाथ मंदिर में शीश नवाकर अपने शीतकालीन गद्दी के परिसर में विराजमान हुई. भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के शीतकालीन मंदिर परिसर में विराजमान होते ही ग्रामीणों ने सामूहिक अर्घ्य अर्पित किया तथा मठापति राम प्रसाद मैठाणी ने भगवान तुंगनाथ की डोली व अन्य देवी-देवताओं की पूजा अर्चना, दान कर आरती उतारी और भगवान तुंगनाथ की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल के सभामंडप में विराजमान हुई.

इस मौके पर तृतीय केदार तुंगनाथ दर्शन यूट्यूब चैनल का विमोचन भी किया गया. भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ आगमन पर दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोड़ा ने श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया. भंडारे में सैकड़ों भक्तों ने प्रतिभाग किया. इस मौके पर आचार्य लम्बोदर प्रसाद मैठाणी, ओंकारेश्वर मंदिर के प्रधान पुजारी शिव शंकर लिंग, प्रभारी अधिकारी आरसी तिवारी, डोली प्रभारी प्रकाश पुरोहित, प्रबंधक बलवीर नेगी, दीपक पंवार, लक्ष्मण रावत, पुष्कर रावत, गजेंद्र चौधरी, खुशहाल सिंह नेगी, मनोज शर्मा, सतीश भटट् सहित विभिन्न गांवों के जनप्रतिनिधि, देश-विदेश के श्रद्धालु व ग्रामीण मौजूद थे.

Last Updated : Nov 1, 2021, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.