ETV Bharat / state

अंतिम रात्रि प्रवास के लिए भनकुंड पहुंची भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह डोली

author img

By

Published : Nov 8, 2022, 3:17 PM IST

चंद्र ग्रहण का सूतक होने के कारण आज तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह डोली (Third Kedar Lord Tungnath doli) अपने निर्धारित समय से पहले ही चोपता से रवाना हो गई. जिसके बाद दोपहर 3 बजे करीब बाबा तुंगनाथ की डोली अपने अंतिम रात्रि प्रवास के लिए भनकुंड पहुंची.

Etv Bharat
Etv Bharat

रुद्रप्रयाग: तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली (Third Kedar Lord Tungnath doli) अपने अंतिम रात्रि प्रवास के लिए भनकुंड पहुंच गई है. ऐसे में अब बुधवार को भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली भनकुंड से अपने शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ के लिए रवाना होगी. वहीं, 10 नवंबर से मक्कूमठ में ही भगवान तुंगनाथ की शीतकालीन पूजा विधि-विधान से शुरू होगी. चंद्र ग्रहण का सूतक होने के कारण भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली आज चोपता से निर्धारित समय से पहले ही रवाना हुई. जिसके बाद दोपहर तीन बजे अपने रात्रि प्रवास के लिए भनकुंड पहुंची. चन्द्र ग्रहण होने के कारण यह चल विग्रह डोली की सायंकालीन पूजा नहीं की गई.

बता दें कि मंगलवार को ब्रह्म बेला पर विद्वान आचार्यों ने पंचाग पूजन के तहत अनेक पूजायें संपन्न कर भगवान तुंगनाथ सहित सभी देवी-देवताओं का आह्वान किया और सुबह 7 बजे भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली भनकुंड के लिए रवाना हुई. ऐसे मे भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के दुगलविट्टा पहुंचने पर लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ के नेतृत्व में एपी जुयाल, अमनदीप राणा, अनुज भारद्वाज, मुकेश सैनी, अजय पंवार व सुमन राणा द्वारा भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली का पुष्प, अक्षत्रों से भव्य स्वागत कर भंडारे का आयोजन किया गया. भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के मक्कू बैंड, हूंहू व बनालोली पहुंचने पर ग्रामीणों व भक्तों द्वारा लाल, पीले वस्त्र अर्पित कर मनौती मांगी तथा अनेक प्रकार की पूजा सामाग्रियों से खुशहाली की कामना की.

भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह डोली.

पढ़ें- साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज, हरिद्वार बदरीनाथ में बंद हुए मठ मंदिरों के कपाट

जानकारी देते हुए मठापति राम प्रसाद मैठाणी ने बताया कि मंगलवार को चन्द्र ग्रहण का सूतक शूरू होने से पूर्व भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली चोपता से रवाना हो गयी थी तथा दोपहर तीन बजे डोली अंतिम रात्रि प्रवास के लिए भनकुंड पहुंची.

उन्होंने बताया कि चन्द्र ग्रहण होने के कारण भनकुंड में सायंकालीन होने वाली पूजाओं पर विश्राम रहेगा तथा बुधवार को भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली सहित साथ चल रहे अनेक देवी-देवताओं के निशाणों का शुद्धिकरण करने के बाद अन्य पूजाएं शुरू होगी. वहीं, सुबह 10 बजे भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ के लिए रवाना होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.