ETV Bharat / state

महाकुंभ में स्नान करेंगे कार्तिक स्वामी, जाख मेले को लेकर भी तैयारियां शुरू

author img

By

Published : Apr 4, 2021, 7:34 PM IST

भगवान कार्तिक स्वामी के हरिद्वार कुंभ स्नान को लेकर बैठक की गई. इसके अलावा केदारघाटी के प्रसिद्ध जाख मेले को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

हरिद्वार कुंभ स्नान करेंगे कार्तिक स्वामी
हरिद्वार कुंभ स्नान करेंगे कार्तिक स्वामी

रुद्रप्रयाग: कार्तिक स्वामी मंदिर समिति की बैठक में भगवान कार्तिक स्वामी के हरिद्वार कुंभ स्नान को लेकर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही कार्तिक स्वामी मंदिर में होने वाले महायज्ञ एवं पुराणवाचन की तिथियां भी घोषित की गयी. साथ ही धार्मिक आयोजनों में सरकार की गाइडलाइन का पालन करने का फैसला लिया गया. वहीं, केदारघाटी के प्रसिद्ध जाख मेले को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

कार्तिक स्वामी मंदिर समिति की बैठक
कार्तिक स्वामी मंदिर समिति की बैठक

हरिद्वार कुंभ स्नान करेंगे भगवान कार्तिक स्वामी

विकासखंड अगस्त्यमुनि के कनकचैंरी में समिति अध्यक्ष शत्रुघ्न नेगी की अध्यक्षता में बैठक की गई. बैठक में कार्तिक स्वामी के कुंभ स्नान तथा जून माह में होने वाले महायज्ञ व पुराणवाचन की तिथि घोषित की गई. बता दें कि आगामी 25 अप्रैल को भगवान कार्तिक स्वामी हरिद्वार में कुंभ स्नान करेंगे और 26 अप्रैल को भगवान कार्तिक स्वामी की वापसी होगी. भगवान कार्तिक स्वामी की हरिद्वार कुम्भ स्नान के सफल संचालन के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर समिति के पदाधिकारियों और ग्रामीणों को जिम्मेदारियां सौंपी गयी है.

केदारघाटी के प्रसिद्ध जाख मेले की तैयारियां शुरू

केदारघाटी में लगने वाले जाख मेले को लेकर मेला समिति ने तैयारियां शुरू कर दी है. वेदपाठियों ने पंचाग गणना अनुसार 15 अप्रैल को जाख मेले की तिथि तय कर दी है. वहीं, पिछले वर्ष कोरोनाकाल के चलते मेले का आयोजन सूक्ष्म रूप से आयोजित किया गया था. जबकि इस वर्ष मेले को भव्य रूप दिया जाएगा. देवशाल में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्रतिवर्ष बैशाखी पर्व के दूसरे दिन लगने वाला जाख मेला श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण है. 11 अप्रैल को कोठेडा और नारायणकोटी के भक्तजन बड़ी संख्या में पौराणिक परम्परा अनुसार नंगे पांव, सिर पर टोपी और कमर में कपड़ा बांधकर लकड़ियां, पूजा व खाद्य सामग्री एकत्रित करेंगे. जाख मंदिर जाखधार में लगभग 80 क्विंटल लकड़ी एकत्रित कर अग्निकुंड तैयार किया जाएगा.

प्रसिद्ध जाख मेले की तैयारियां शुरू
प्रसिद्ध जाख मेले की तैयारियां शुरू

ये भी पढ़ें: हरिद्वार: बैरागी कैंप में लगी भीषण आग, दर्जनों झोपड़ियां जलकर खाक

14 अप्रैल रात्रि को अग्निकुंड और मंदिर के दोनों दिशाओं में स्थित देवी देवताओं का पारंपरिक पूजा-अर्चना करने के बाद अग्निकुंड में रखी लकड़ियों को प्रज्वलित किया जाएगा. ग्रामीण रात भर जागरण करके जाख देवता के नृत्य के लिए अंगारे तैयार करेंगे. 15 अप्रैल को इन्हीं दहकते हुए अंगारों पर जाखराजा के पश्वा काफी देर तक नृत्य कर भक्तों को आशीर्वाद देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.