ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: गुलदार ने डेढ़ साल की मासूम को बनाया निवाला, शिकारी तैनात

author img

By

Published : Jul 25, 2021, 6:58 AM IST

Updated : Jul 25, 2021, 7:52 PM IST

बीते रोज भी इसी गांव में गुलदार ने एक महिला को हमला कर घायल कर दिया था, जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि में चल रहा है.

leopard terror in rudraprayag
गुलदार ने डेढ़ साल की मासूम को बनाया निवाला.

रुद्रप्रयाग: जिले के सिल्लाबामण गांव में गुलदार ने डेढ़ साल की बच्ची को अपना निवाला बनाने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना के बाद वन विभाग ने गांव में पिंजरा लगा दिया है और गुलदार को मार गिराने के लिए प्रसिद्ध शिकारी जाॅय हुकिल को तैनात किया गया है. साथ ही साथ ही वन विभाग गुलदार की खोजबीन के लिए ड्रोन कैमरे की भी मदद ले रहा है.

दरसअल, यह घटना बीते शनिवार शाम 6 बजे की है, जब अगस्त्यमुनि विकासखंड के सिल्लाबामण गांव के जाबर तोक में रहने वाले प्रमोद कुमार की डेढ़ साल की बेटी घर के आंगन में खेल रही थी. इस दौरान घात लगाकर बैठा गुलदार बालिका को घर के आंगन से उठाकर जंगल में ले गया. परिजनों व ग्रामीणों के हल्ला मचाने पर भी गुलदार ने बच्ची को नहीं छोड़ा, जिसके बाद ग्रामीण बच्ची को खोजने जंगल पहुंच गये.

घटना की सूचना के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने जंगल में बच्ची की खोजबीन की और पास के जंगल से बच्ची का शव बरामद किया गया. वन क्षेत्राधिकारी रजनीश लोहानी ने बताया कि घटना के बाद से वन विभाग की टीम गांव में तैनात हो गई है. गुलदार को खत्म करने के लिए प्रसिद्ध शिकारी जाॅय हुकिल एवं उनके दो अन्य साथियों को क्षेत्र में तैनात किया गया है.

पढ़ें- कर्मकार बोर्ड विवाद में जंग तेज, हरक बोले- शमशेर को हटाओ नहीं तो मंत्री बनाओ

गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगा दिया गया है. साथ ही ड्रोन कैमरे की मदद से भी गुलदार की खोज की जा रही है. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. क्षेत्र पंचायत सदस्य यशवन्त सिंह ने बताया कि बीते रोज भी इसी गांव में गुलदार ने एक महिला को हमला कर घायल कर दिया था, जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि में चल रहा है. गांव में लगातार हो रहे गुलदार के हमले से ग्रामीण दहशत में हैं.

वहीं, केदारनाथ विधायक मनोज रावत भी क्षेत्र में पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लिए यह दुःखद घटना है. वन विभाग की टीम गुलदार की खोज में जुटी हुई है. जल्द ही गुलदार को पकड़ लिया जायेगा.

Last Updated : Jul 25, 2021, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.