ETV Bharat / state

नोडल अधिकारी नियुक्त होते ही एक्शन में बीवीआरसी पुरुषोत्तम, पैदल ही लिया केदारनाथ यात्रा मार्गों का जायजा

author img

By

Published : May 1, 2023, 8:56 PM IST

केदारनाथ धाम के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने आज चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. बीवीआरसी पुरुषोत्तम खराब मौसम के बाद भी पैदल ही तैयारियों का जायजा लेने निकले. इस दौरान उन्होंने तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने की जरूरत बताई.

Etv Bharat
नोडल अधिकारी नियुक्त होते ही एक्शन में बीवीआरसी पुरुषोत्तम

रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए सरकार ने तीन नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं. इनमें बीवीआरसी पुरुषोत्तम, रंजीत सिन्हा और एसएन पांडेय शामिल हैं. इन अधिकारियों में बीवीआरसी पुरुषोत्तम को केदारनाथ की जिम्मेदारी दी गई है. जिसके बाद आज खराब मौसम के बावजूद बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने पैदल चलकर यात्रा मार्ग का जायजा लिया. उन्होंने भैरों ग्लेशियर व कुबेर ग्लेशियर में तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने की बात कही.

बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने सोनप्रयाग में यात्रियों के किए जा रहे पंजीकरण का भी जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने गौरीकुंड में यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों के संबंध में भी जानकारी ली. उन्होंने पशुपालन विभाग को निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग में किसी भी तरह से पशुओं के साथ कोई क्रूरता न हो, इसके लिए जो टास्क फोर्स तैनात की गई है. उन्होंने यात्रा मार्ग में पेयजल व्यवस्था, विद्युत व स्वास्थ्य सुविधाओं का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे एमआरपी में चिकित्सा सुविधाओं का भी जायजा लिया. उन्होंने सभी आवश्यक दवाईयां प्रयाप्त में रखने के निर्देश दिए. यात्रा मार्ग में संबंधित विभागों द्वारा केदारनाथ दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध की गई सुविधाओं व्यवस्थाओं के लिए सचिव/नोडल अधिकारी केदारनाथ ने संतोष व्यक्त किया.

पढ़ें- चंबा में शराब की ओवर रेटिंग पर सेल्समैन का मजेदार जवाब, वीडियो वायरल

बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने यात्रा मार्गों में तैनात किए गए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ व वाईएमएफ के जवानों से वार्ता कर यात्रा व्यवस्थाओं की जानकारी ली. उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों हौंसला अफजाई करते हुए कहा सभी विषम कठिन परिस्थितियों में अपने दायित्वों का निर्वहन सेवाभाव से करें. उन्होंने कहा कि दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों के साथ मधुर एवं सौम्य व्यवहार रखें तथा सभी अधिकारी एवं कर्मचारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें. उन्होंने यात्रा मार्ग में सुरक्षा व्यवस्था में लगे जवानों को निर्देशित किया कि केदारनाथ धाम में पल-पल मौसम खराब होने व बर्फबारी होने की स्थिति में भैरों ग्लेशियर व कुबेर ग्लेशियर में तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.