ETV Bharat / state

बदरीनाथ के बाद केदारनाथ हाईवे पर भी दरकी पहाड़ी, चंद सेकंड में हुई जमींदोज

author img

By

Published : Sep 10, 2021, 3:55 PM IST

Updated : Sep 10, 2021, 5:34 PM IST

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. रुद्रप्रयाग जिले में जगह-जगह पहाड़ियां दरक रही हैं. शुक्रवार दोपहर को भी केदारनाथ हाईवे पर पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा दरककर हाईवे पर आ गया.

दरकी पहाड़ी
दरकी पहाड़ी

रुद्रप्रयाग: जिले में हो रही मूसलाधार बारिश से लोग दहशत में हैं. बारिश का सबसे ज्यादा असर हाईवे पर पड़ रहा है. एक तरफ जहां बदरीनाथ-ऋषिकेश हाईवे लैंडस्लाइड के कारण गुरुवार रात से ही बंद है, तो वहीं शुक्रवार दोपहर को केदारनाथ हाईवे पर पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरक गया है. ये पूरी घटना वहां खड़े कुछ लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर ली.

रुद्रप्रयाग जिले में बारिश आफत बन रही है. बारिश के कारण लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहा है, जिसकी वजह से हाईवे अवरुद्ध हो रहे हैं. शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक लोग परेशान हैं. ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बीती रात से बंद पड़ा हुआ है, जबकि केदारनाथ हाईवे पर शुक्रवार दोपहर को तहसील के पास चट्टान टूटने से बड़ा हादसा होते-होते बच गया.

चंद सेकंड में जमींदोज हुआ पहाड़.

पढ़ें- ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर आवाजाही ठप, सिरोबगड़ में पहाड़ी से गिर रहा मलबा

केदारनाथ और बदरीनाथ हाईवे बंद होने से दूरस्थ क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति ठप पड़ी है. बदरीनाथ हाईवे को खोलने में भी पूरा दिन लग सकता है. बदरीनाथ हाईवे पर रात को जो लैंडस्लाइड हुआ था, उसमें एक ट्रक, एक ट्रोला, एक छोटा हाथी, एक सेंट्रो कार और एक नेक्सन कार सहित अन्य वाहनों को भारी क्षति पहुंची थी. ट्रक और ट्रोला तो पहाड़ी पर अटके हैं. रात के समय वाहन में सवार लोगों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई थी.

बदरीनाथ हाईवे पर लंबा जाम लगा हुआ है. कई लोग बीच रास्ते में फंसे हुए है. बदरीनाथ हाईवे पर करीब पांच किमी के एरिए में लैंडस्लाइड हुआ है. पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं. लोग यहां से पैदल भी नहीं निकल सकते हैं. रात एक बजे बाद जब बारिश हुई तो हाईवे पर दोनों ओर से मलबा आ गया. इस कारण वह फंस गए और भागकर अपनी जान बचाई.

Last Updated : Sep 10, 2021, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.