ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में गुलदार ने दो गायों को बनाया निवाला, थलासू गांव में भय का माहौल

author img

By

Published : Nov 27, 2021, 4:42 PM IST

रुद्रप्रयाग जनपद के थलासू गांव में गुलदार (Guldar in Thalasu village) ने बीती रात गौशाला में बंधी दो गायों को अपना निवाला बना लिया. घटना के बाद से ही गांव में भय का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग से पीड़ित को मुआवजा देने की मांग की है.

Guldar killed two cows at thalasu village
गुलदार ने दो गायों को बनाया निवाला

रुद्रप्रयाग: तल्लानागपुर क्षेत्र के थलासू गांव में पिछले एक माह से गुलदार का आतंक कायम है. बीती रात को गुलदार ने गौशाला में बंधी दो गायों को अपना निवाला बनाया. जिसके बाद से ग्रामीण सहमे हुए हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से पीड़ित को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

बता दें कि थलासू सतेराखाल में इन दिनों गुलदार का आतंक बना हुआ है. शुक्रवार की रात एक गुलदार ने गौशाला में बंधी दो गायों को अपना निवाला बनाया. सुबह जब गोपालक को यह खबर मिली तो पूरे गांव में खौफ का माहौल हो गया.

ये भी पढ़ें: VIDEO: श्रीनगर के इस मोहल्ले में गुलदार कर रहा चहलकदमी, रहे सावधान

हरीश वशिष्ठ की 2 गायों को गुलदार ने गौशाला की छत फाड़ कर मार डाला. सुबह जब हरीश वशिष्ट गायों को चारा पति देने जा रहा था, तो वह वह गायों की निर्ममता से मारे जाने का दृश्य देखकर घबरा गया. उन्होंने आस पड़ोस के लोगों को बुलाकर इसकी सूचना वन विभाग को दी.

वहीं, दोनों दुधारू गायों की कीमत करीब पचास हजार बताई जा रही है. घटना के बाद ही स्थानीयों में डर का माहौल है. महिलाएं और बच्चे एक स्थान से दूसरे स्थान जाने में भी कतरा रहे हैं. भाजपा सतेरा मंडल अध्यक्ष गंभीर सिंह बिष्ट ने बताया कि पिछले लंबे समय से क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है, जिससे ग्रामीणों में दहशत है. उन्होंने वन विभाग से उचित मुआवजे देने की मांग की है. ताकि पीड़ित को कुछ राहत मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.