ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग के जंगलों में लगी आग, आसपास के गांवों पर मंडराया खतरा

author img

By

Published : May 4, 2019, 10:31 PM IST

अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. हालांकि मौके पहुंची वन विभाग की टीम आग का काबू करने की कोशिश कर रही है. लेकिन आग है के विकराल रूप लेती जा रही है.

जंगलों में लगी आग

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में तापमान बढ़ने के साथ-साथ अब जंगलों में आग लगने की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं. रुद्रप्रयाग जिले के जंगल इन दिनों आग से धधक रहे हैं. लेकिन वन विभाग और प्रशासन चैन की नींद सोया हुआ है. आग में करोड़ों रुपए की वन संपदा जलकर राख हो चुकी है.

पढ़ें- अब त्रिवेंद्र कैबिनेट पर टिका 13 जिले-13 टूरिस्ट डेस्टिनेशन प्रोजेक्ट, आचार संहिता खत्म होने के बाद होगा फैसला

बता दें कि रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि, उखीमठ और जखोली विकासखंड के जंगलों में शुक्रवार से आग लगी हुई है. जंगलों में लगी आग गांव के आसपास के इलाकों में पहुंचने लगी है. जिस कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जंगलों में दूर-दूर तक धुएं का गुबार उठा हुआ है.

पढ़ें- सड़क पर दौड़ रही थी एक ही नंबर की दो बसें, पुलिस के होश उड़े

जंगलों में लगी भीषण आग के कारण पहाड़ भी चटकर टूट रहे हैं. जिस कारण हाई-वे पर पत्थर गिरने का खतरा बढ़ गया है. यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. हालांकि मौके पहुंची वन विभाग की टीम आग पर काबू करने की कोशिश कर रही है. लेकिन आग विकराल रूप लेती जा रही है.

Intro:नोट-वीडियो मेल से भेज दी गयी हैं। तेजी से जल रहे जंगल और सोया है वन महकमा जंगली जानवरों और वन औषिधियों को पहुंच रहा नुकसान ग्रामीणों को दहलीज तक पहुंची आग की लपटें जंगलों के जलने से फैलती हैं बीमारियां,प्राकृतिक स्रोतों के सूखने के रहता है डर रुद्रप्रयाग जनपद के जखोली छेत्र के जंगलों में लगी आग,ग्रामीणों की बढ़ी परेशानियां एंकर - रुद्रप्रयाग जिले के कई इलाकों में जंगल आग की चपेट में हैं और वन महकमा है कि आग बुझाने में नाकाम साबित हो रहा है।अक्सर देखा गया है कि फायर सीजन को लेकर वन महकमे की पहले से तैयारियां की हुई रहती हैं,मगर जब जंगलों में आग लगती है वन महकमा आग बुझाने के लिये नजर नही आता है।ऐसे में ग्रामीणों को अपनी वन सम्पदा की रक्षा स्वयं ही करनी पड़ती है।


Body:दरअसल ,इन दिनों रुद्रप्रयाग जिले के कई छेत्रों में आग के कारण ग्रामीण जनता परेशान है।आग की लपटें ग्रामीणों के घरों की दहलीज तक पहुंच गई है।आग के कारण बीमारियां भी फैल रही है,जबकि पानी की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है।वन महकमा है कि दूर से ही जल रहे जंगलों को देख रहा है और करोड़ों की वन सम्पदा राख हो रही है।जंगलों में लगी के आग के कारण चारों ओर धुंध ही धुंध फैल गई है।जिस कारण आम जनता को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।जनपद के अगस्त्यमुनि, उखीमठ, जखोली विकासखण्ड के कई इलाकों में आग लगने से जंगल जलकर राख हो रहे हैं ,लेकिन आग बुझाने वाला वन विभाग चैन की नींद मे सोया हुआ है।


Conclusion:जंगलों में लगी आग की लपटें इतनी तेज हैं कि सब कुछ जलकर स्वाहा हो रहा है।पहाड़ियो पर फैली आग के कारण पहाड़ी से पत्थर भी गिर रहे है, जिस कारण दुर्घटना होने का खतरा भी बना हुआ है।यदि समय रहते आग पर काबू नही पाया गया तो कोई बड़ी दुर्घटना होने से भी इंकार नही किया जा सकता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.