ETV Bharat / state

केदारनाथ यात्रा शुरू होते ही ठग हुए सक्रिय, पहले दिन ही बुजुर्ग से हेली सेवा के नाम पर हुई ठगी

author img

By

Published : Apr 25, 2023, 5:22 PM IST

केदारनाथ यात्रा शुरू होने के साथ ही हेली सेवा के नाम पर ठगी होनी भी शुरू हो गई है. पहले ही दिन ठगों ने दिल्ली के एक बुजुर्ग श्रद्धालु को अपना शिकार बनाया. पुलिस की तरफ से बार-बार अपील की जा रही है कि वो अपनी टिकट ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ही कराएं.

Etv Bharat
Etv Bharat

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा का आगाज हो चुका है. देश-विदेश के श्रद्धालु भी धाम पहुंचने लगे हैं. इस बार शासन-प्रशासन और सरकार ने काफी सतर्कता बरतते हुए यात्रा को शुरू करवाया है. लेकिन जिस तरह से यात्रा के शुरू होते ही हेली टिकट के नाम पर तीर्थयात्रियों को ठगा जा रहा है, उससे लगता है कि यात्रा तैयारियां अभी भी धतराल पर नहीं उतर पाई हैं. तीर्थयात्री अभी भी धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं.

बता दें कि केदारनाथ धाम से 9 हेली सेवाएं संचालित हो रही हैं. हेली कंपनियां केदारघाटी से हेली सेवा शुरू कर चुकी हैं. क्रिस्टल एविएशन को छोड़कर अन्य सभी हेली कंपनी अपनी सेवाएं दे रही हैं. मगर यात्रा के पहले ही दिन हेली टिकट के नाम पर तीर्थयात्रियों के साथ धोखाधड़ी के मामले भी सामने आने लगे हैं. दिल्ली से आये बुजुर्ग श्रद्धालु ने बताया कि वह अपने 13 सदस्यीय लोगों के साथ केदारनाथ की यात्रा पर आये हैं. यात्रा पर आने के बाद उन्हें पैदल चलने की दिक्कत होने पर हेली टिकट की सुविधा लेकर उनके भतीजे ने ऑनलाइन टिकट को लेकर पवन हंस के हेलीपैड के पास पूछताछ की.
पढ़ें- केदारनाथ यात्रा 2023: भोले के धाम में सीएम धामी ने बजाया ढोल, देखिए ये अद्भुत VIDEO

यहां-वहां भटकने के बाद भतीजे को कहीं से नंबर मिला और उसने फोन किया तो पहले दूसरे व्यक्ति ने 5500 डालने को कहा. जब पैसे डाले गए तो उस व्यक्ति ने टिकट भेजने की बात कही. इसके बाद जब फिर से कॉल की गई तो फोन उठाना ही बंद कर दिया. उन्होंने बताया कि हेली टिकट के नाम पर धोखाधड़ी हो रही है.

उन्होंने बताया कि रूसियाना खातिम नाम के एकाउंट नम्बर पर पैसे डाले गए हैं. वहीं रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक विशाखा भदाणे ने कहा कि तीर्थयात्रियों को रेलवे विभाग की आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकट की बुकिंग करनी है. इसके अलावा अन्य कहीं से भी टिकट की बुकिंग नहीं की जा सकती है. उन्होंने तीर्थयात्रियों को जागरूक रहने के साथ ही धोखाधड़ी से बचने की अपील की.

क्रिस्टल हेलीकॉप्टर नहीं चलने पर तीर्थयात्रियों ने काटा हंगामा: केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर के टेल रोटर से यूकाडा के वित्त नियंत्रक की मौत के बाद क्रिस्टल एविएशन की उड़ान पर रोक लगा दी गई है. केदारनाथ के लिए जब पहले दिन हेली सेवाएं शुरू हुई तो 8 हेलीकॉप्टर कंपनियों ने उड़ान भरी, मगर क्रिस्टल की सेवाएं बंद रहीं. इस दौरान तीर्थयात्रियों ने यहां खूब शोर-शराबा किया. उन्हें परेशानियां उठानी पड़ी.
पढ़ें- चारधाम यात्रा: हजारों की संख्या में बने ग्रीन कार्ड, हाईटेक हुईं चेकपोस्ट

केदारनाथ में दो दिन पहले हुई दर्दनाक घटना के बाद सरकार ने क्रिस्टल एविएशन की सेवाएं अग्रिम आदेशों तक रोक दी हैं. मंगलवार को अन्य हेली कंपनियों ने केदारनाथ के लिए उड़ान भरी, मगर क्रिस्टल से बुकिंग करा चुके यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई यात्रियों ने यहां हंगामा किया.

उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में उनके सामने कोई विकल्प नहीं है. इधर, हेली सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि क्रिस्टल एविएशन की सेवाएं अग्रिम आदेशों तक रोक दी गई हैं. इस कंपनी से टिकट करा चुके यात्रियों की बुकिंगें निरस्त की जा रही हैं.

पहली बार देखने को मिला ऐसा नजारा: केदारनाथ में अप्रैल के महीने में कपाट खुलने पर अक्सर बर्फ देखी जाती रही है. मगर ऐसा कम ही बार देखा गया है कि इतनी अधिक मात्रा में बर्फ मौजूद रहे और बर्फबारी भी होती रहे. मंगलवार के दिन केदारनाथ धाम में चारों ओर बर्फ ही बर्फ दिखाई दी, जबकि दोपहर बाद धाम में बर्फबारी भी होने लगी. इस बार केदारनाथ धाम में बर्फबारी का सलिसिला मार्च महीने से जारी है, जबकि इससे पहले केदारनाथ में काफी कम बर्फ गिरी. बर्फबारी और यहां मौजूद बर्फ के चलते केदारनाथ में मौसम काफी ठंडा हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.