ETV Bharat / state

केदारनाथ में भारी बर्फबारी से बढ़ी मुश्किल, यात्रा मार्ग पर बिछी सफेद चादर

author img

By

Published : Mar 31, 2023, 5:11 PM IST

केदारनाथ में पिछले कई दिनों बर्फबारी जारी है. लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से केदारनाथ यात्रा की तैयारियां बाधित हो रही है. पैदल मार्ग पर बर्फ की सफेद चादर नजर आ रही है. कड़कड़ाती ठंड के बीच मजदूर बर्फ को साफ करने में लगे हुए हैं.

Etv Bharat
केदारनाथ में भारी बर्फबारी

केदारनाथ में भारी बर्फबारी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है. पहाड़ों में एक बार फिर से मौसम खराब हो गया है. वहीं हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. केदारनाथ धाम में देर रात से बर्फबारी जारी है. यहां ताजा बर्फबारी एक फीट तक हो गई है. दरअसल, पहाड़ों में देर रात से ही मौसम खराब है. हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी तो निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है. केदारनाथ धाम में बर्फबारी के कारण यात्रा तैयारियां बुरी तरह प्रभावित हो गई है.

केदारनाथ के कपाट खुलने में अब मात्र 24 दिन बचे हैं, लेकिन लगातार बर्फबारी होने से तैयारियां समय पर पूरा करना चुनौतीपूर्ण हो रही है. बारिश का सबसे बुरा असर केदारनाथ धाम की यात्रा तैयारियों पर पड़ रहा है. धाम में पिछले 15 दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम की यात्रा व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है.
ये भी पढ़ें: मसूरी में भारी बारिश से सवॉय होटल का पुश्ता ढहा, मलबे में दबे कई वाहन

अभी तक केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर आवाजाही शुरू हो जानी चाहिए थी, लेकिन लगातार बर्फ गिरने से पैदल मार्ग पर ग्लेशियर टूट रहे हैं, जिस कारण पैदल मार्ग नहीं खुल पा रहा है. एक बार मजदूरों ने लिनचोली से केदारनाथ धाम तक बर्फ को साफ कर दिया था, लेकिन फिर से बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम से लेकर बेस कैंप तक पैदल मार्ग पर बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है.

बर्फबारी के कारण यहां मजदूर भी कड़कड़ाती ठंड से काफी परेशान हैं. बर्फबारी के कारण पुनर्निर्माण कार्य शुरू कर पाना मुश्किल हो रहा है. मजदूर केदारनाथ से लेकर पैदल मार्ग पर बर्फ साफ करने में जुटे हुए हैं. जब बर्फ साफ होगी, तभी अब काम भी शुरू हो पाएंगे. ऐसे में प्रशासन के सामने यात्रा तैयारियों को लेकर किए जा रहे कार्यों को करना भी मुश्किल हो रहा है. यात्रा शुरू होने में महज 24 दिन का समय बचा, लेकिन मौसम लगातार खराब है. ऐसे में प्रशासन के सामने भी चुनौतियां खड़ी हो गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.