ETV Bharat / state

केदारनाथ में वित्त नियंत्रक की मौत के बाद नींद से जागा प्रशासन, डीजीसीए की टीम पहुंची निरीक्षण करने

author img

By

Published : Apr 25, 2023, 3:07 PM IST

Updated : Apr 25, 2023, 3:19 PM IST

केदारनाथ में वित्त नियंत्रक की हेलीकॉप्टर से मौत के बाद डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) की टीम घटना स्थल पर पहुंची और वहां से हालात का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने कई लोगों से बात भी की.

Etv Bharat
Etv Bharat

केदारनाथ में वित्त नियंत्रक की मौत के बाद नींद से जागा प्रशासन

देहरादून: दो दिन पहले केदारनाथ हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर की चपेट में आने से यूकाडा (उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण) के वित्त नियंत्रक अमित सैनी की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद यूकाडा काफी अलर्ट हो गया. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए डीजीसीए की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. साथ डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) की टीम ने घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों से भी बातचीत की.

इस तरह की घटना दोबारा न हो, इसके लिए डीजीसीए की तरफ से समय-समय पर निर्देश भी जारी किए गए हैं, जिसका सख्ती से पालन करने का आदेश भी जारी किया गया है. साथ ही डीजीसीए ने इस बात पर भी जोर दिया है कि सफर के दौरान यात्रियों को बरते जाने वाली सावधानियों से भी अवगत कराएं, ताकि उनकी यात्रा सुरक्षित हो.
पढ़ें- केदारनाथ में हादसा, हेलीकॉप्टर की चपेट में आने से UCADA अधिकारी की मौत

डीजीसीए की तरफ से इस बात पर भी जोर दिया गया है कि यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत हेलीकॉप्टर से उतरने और चढ़ने के दौरान व्यवस्थाएं मुकम्मल करने के साथ ही साइन बोर्ड भी लगाए जाएं. वहीं, ज्यादा जानकारी देते हुए नागरिक उड्डयन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि डीजीसीए ने जो मानक तय किए हैं, साथ ही जो दिशा निर्देश दिए हैं उनका पालन करना पायलट की जिम्मेदारी है. साथ ही जो इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जाता है उसकी जिम्मेदारी संबंधित हेली कंपनी की होती है.

बता दें कि आज 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए खुल गए हैं. इसी के साथ हेली सर्विस भी शुरू हो गई है. पहले भी कई बार केदारनाथ में हेलीकॉप्टर दुर्घटनग्रस्त हो चुके हैं.
पढ़ें- Kedarnath Helicopter Accident: देहरादून में क्रिकेट मैच खेल रहे थे अमित सैनी, मौत खींचकर ले गई केदारनाथ

Last Updated : Apr 25, 2023, 3:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.