ETV Bharat / state

बीकेटीसी अध्यक्ष की बिगड़ी तबीयत, केदारनाथ धाम से किया एयरलिफ्ट

author img

By

Published : May 26, 2022, 8:03 PM IST

गुरुवार को दोपहर अचानक मौसम खराब होने बीच बीकेटीसी अध्यक्ष को सिर दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत होने लगी. ऐसे में डॉक्टरों ने उन्हें केदारनाथ से नीचे उतरने और आराम की सलाह दी.

BKTC president Ajendra ajay health deteriorated
बीकेटीसी अध्यक्ष की बिगड़ी तबीयत

रुद्रप्रयाग: बीते कई दिनों से केदारनाथ में रह रहे बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय की गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर से गुप्तकाशी भेजा गया, जहां अब उनका स्वास्थ्य बेहतर है. उन्हें केदारनाथ में सिर दर्द और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.

बता दें कि केदारनाथ यात्रा इन दिनों चरम पर है. बड़ी संख्या में तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंच रहे हैं. ऐसे में बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय बीते कई दिनों से केदारनाथ में डेरा डाले हुए थे. गुरुवार को दोपहर अचानक मौसम खराब होने बीच बीकेटीसी अध्यक्ष को सिर दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत होने लगी. ऐसे में डॉक्टरों ने उन्हें केदारनाथ से नीचे उतरने और आराम की सलाह दी.

पढ़ें- चारधाम यात्री कृपया ध्यान दें, बुकिंग स्लॉट फुल, उत्तराखंड पुलिस ने श्रद्धालुओं से की ये अपील

जिसके बाद हेलीकॉप्टर से उन्हें एयरलिफ्ट कर गुप्तकाशी लाया गया, जहां से वह ऊखीमठ के लिए रवाना हो गए हैं. फोन पर बातचीत में बीकेटीसी अध्यक्ष ने बताया कि केदारनाथ में उन्हें सांस लेने में दिक्कत और सिर दर्द की शिकायत हो रही थी. जिसके बाद वह इलाज के लिए गुप्तकाशी लौट आए. अब उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार है.

इधर, मंदिर समिति के सूत्रों ने बताया कि मौसम विभाग ने बीते दिनों में केदारनाथ धाम सहित उच्च हिमालयी क्षेत्र में भारी बारिश एवं बर्फबारी की भविष्यवाणी की थी, जिसको देखते हुए मंदिर समिति अध्यक्ष के अजेंद्र अजय सीधे केदारनाथ पहुंचे थे और यहां यात्रियों की सेवा में जुटे रहे. साथ वह मंदिर कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.