ETV Bharat / state

पहाड़ों पर प्रतिभा तराशेगी BCCI, रुद्रप्रयाग में स्टेडियम का जायजा लेने पहुंचे महिम वर्मा

author img

By

Published : Jan 10, 2020, 7:56 PM IST

बीसीसीआई उपाध्यक्ष महिम वर्मा ने रुद्रप्रयाग में भ्रमण पर खेल गतिविधियों की जानकारी ली. उन्होंने चंडिका क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए उभरती खेल प्रतिभाओं की हौसला अफजाई की.

क्रिकेट
क्रिकेट

रुद्रप्रयागः बीसीसीआई उपाध्यक्ष महिम वर्मा हाल ही में जनपद का दो दिवसीय भ्रमण करते हुए खेल संबंधित गतिविधियों से रूबरू हुए. उन्होंने पहले सिद्धपीठ कालीमठ में पूजा-अर्चना की. बाद में तुंगनाथ और क्यूंजा घाटी में विभिन्न खेल मैदानों का निरीक्षण किया. बीसीसीआई उपाध्यक्ष स्थानीय खिलाड़ियों से भी मिले. उन्होंने क्यूंजा घाटी के भणज गांव में आयोजित 24वें चंडिका क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया.

पहाड़ों पर प्रतिभा तराशेगी BCCI.

जनपद रुद्रप्रयाग के दो दिवसीय भ्रमण पर पहुंचे बीसीसीआई उपाध्यक्ष महीम वर्मा ने जिला मुख्यालय में गुलाबराय खेल मैदान का जायजा भी लिया. क्यूंजा घाटी के भणज गांव में आयोजित 24वें चंडिका क्रिकेट मैच के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में गांव स्तर पर क्रिकेट मैचों का आयोजन किया जा रहा है. संशाधनों के अभाव में भी यहां का युवा खेलों के प्रति रुचि रख रहा है, जो सराहनीय पहल है. उन्होंने कहा कि तुंगनाथ घाटी के उषाडा के ताला तोक में बन रहे मिनी स्टेडियम के निर्माण में धन की कमी रहेगी तो बीसीसीआई से फंडिंग की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः रोडवेज कार्यशाला की जमीन हस्तांतरण पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, रोडवेज कर्मचारियों ने ली राहत की सांस

उन्होंने कहा कि बीसीसीआई टी-20 मैचों को बन्द करने पर मंथन कर रही है. इस अवसर पर केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि आने वाले समय में छोटे खेलों के आयोजन के बजाय बड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. उषाड़ा में मनरेगा के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान समय में मनरेगा के अंतर्गत मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है और मिनी स्टेडियम की लंबाई 150 मीटर बनायी जायेगी.

Intro:संसाधनांे के अभाव में भी खेलों का हो रहा आयोजन: वर्मा
बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने किया 24वें चंडिका क्रिकेट मैच का उद्घाटन
ग्रामीणों एवं खेल प्रेमियों ने किया जोरदार स्वागत
रुद्रप्रयाग। बीसीसीआई उपाध्यक्ष महिमा वर्मा ने जनपद का दो दिवसीय भ्रमण कर सिद्धपीठ कालीमठ में पूजा-अर्चना की और तुंगनाथ व क्यूंजा घाटी में विभिन्न खेल मैदानों का निरीक्षण किया। बीसीसीआई उपाध्यक्ष स्थानीय उभरते हुए खेल प्रेमियांे से भी रूबरू हुए। उन्होंने क्यंूजा घाटी के भणज गांव में आयोजित 24वंे चंडिका क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया। उनके आगमन पर ग्रामीणों व खेल प्रेमियों ने उनका भव्य स्वागत किया,
Body:जनपद रुद्रप्रयाग के दो दिवसीय भ्रमण पर पहुंचे बीसीसीआई के उपाध्यक्ष महिमा वर्मा ने बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने जिला मुख्यालय में गुलाबराय खेल मैदान का जायजा भी लिया।
क्यूंजा घाटी के भणज गांव में आयोजित 24वें चण्डिक क्रिकेट मैच के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में हर गांव स्तर पर क्रिकेट मैचों का आयोजन तो किया जा रहा है, मगर संसाधनों के अभाव में भी यहां का युवा खेलों के प्रति रूचि रख रहा है। जो सराहनीय पहल है। कहा कि यहां का युवा खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर उत्तराखंड का नाम रोशन कर सकता है, मगर सही मार्ग दर्शन न मिलने के कारण वह आगे नहीं बढ़ पा रहा है। कहा कि आने वाले समय पर यहां पर अन्य राज्यों से कोच भेज कर यहां के युवाओं को खेलों के प्रति सजग किया जायेगा। उन्होंने कहा कि तंुगनाथ घाटी के उषाडा के ताला तोक में बन रहे मिनी स्टेडियम के निर्माण पर धन की कमी रहेगी तो उसे बीसीसीआई से पूरा किया जायेगा। बीसीसीआई टी20 मैचों को बन्द करने पर मन्थन कर रही है। केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि बीसीसीआई उपाध्यक्ष का क्षेत्रीय भ्रमण करवाना इसलिए जरूरी था कि वह यहां आयोजित होने वाले खेलों के प्रति रूबरू हो सकें। कहा कि आने वाले समय में छोटे खेलों के आयोजन के वजाय बड़ी प्रतियोगिता का आगाज किया जायेगा। उषाड़ा में मनरेगा के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान समय में मनरेगा के अन्तर्गत मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है और मिनी स्टेडियम की लम्बाई डेढ़ सौ मीटर बनायी जायेगी। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.