ETV Bharat / state

बदरीनाथ हाईवे मलबा आने से सिरोबगड़ में बंद, दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी लाइन

author img

By

Published : Jul 3, 2022, 8:20 AM IST

Updated : Jul 3, 2022, 8:32 AM IST

बदरीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ का भूस्खलन जोन नासूर बन गया है. जरा सी बारिश में भी पहाड़ी दरकने लग जाती है. ऐसे में मलबा और बोल्डर गिरने से बदरीनाथ हाईवे बाधित हो रहा है. आज भी मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में फिर से बंद हो गया है.

Badrinath highway closed due to Landslide
सिरोबगड़ का भूस्खलन जोन

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में मॉनसून की बौछार जारी है. सूबे में बारिश आफत बनकर बरस रही है. बीती देर रात हुई मूसलाधार बारिश से बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में फिर से बंद हो गया है. हाईवे के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे हैं.

बता दें कि बदरीनाथ हाईवे भूस्खलन और मलबा आने से रोजाना बंद हो रहा है. जिससे रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में समय से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. साथ ही केदारनाथ और बदरीनाथ जाने वाले तीर्थ यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में मलबा आ गया. जिससे हाईवे बाधित हो गया. उधर, लामबगड़ में भी सुबह मलबा व बोल्डर गिरने से हाईवे बंद हो गया था. जो अभी खोल दिया गया है.

बदरीनाथ हाईवे मलबा आने से सिरोबगड़ में बंद.

ये भी पढ़ेंः सावधान! उत्तराखंड में आज इन जिलों में भारी बारिश की आशंका, येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी राज्य के अनेक स्थानों में तेज बारिश होगी. आज टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है. जबकि, देहरादून, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश हो सकती है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

प्रदेश में बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर बह रहे हैं और जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. जिसकी वजह से आवाजाही करना जोखिम भरा हो गया है. कई जगहों पर मार्ग बंद हो गया. आपदा प्रबंधन विभाग ने चेतावनी को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा है.

Last Updated : Jul 3, 2022, 8:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.