ETV Bharat / state

केदारनाथ में तीन दिनों के अंदर 4 श्रद्धालुओं की मौत, अव्यवस्थाएं तीर्थयात्रियों पर पड़ रही भारी

author img

By

Published : May 8, 2022, 12:04 PM IST

Updated : May 8, 2022, 5:14 PM IST

केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर अभीतक चार लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से दो महिला और एक पुरुष की मौत तबीयत खराब होने से हुई है, जबकि 45 साल का एक व्यक्ति पैर फिसलने के कारण खाई में गिर गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Kedarnath Dham
केदारनाथ धाम यात्रा

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में तीन दिन के अंदर चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई. तीन श्रद्धालुओं की मौत तबीयत खराब होने की वजह से हुई है, जबकि एक श्रद्धालु की मौत खाई में गिरने के कारण हुई है. पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मरने वाले दो महिला और दो पुरूष तीर्थयात्री है.

केदारनाथ धाम के कपाट बीती 6 मई को ही खुले है. इन तीन दिनों 41 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए, लेकिन बाबा केदार के भक्तों पर अव्यस्थाएं भारी पड़ रही है. पैदल मार्ग पर तबीयत बिगड़ने से जहां एक महिला की मौत हुई, वहीं दो महिलाओं की केदारनाथ धाम में स्वास्थ्य ख़राब होने पर मौत हो गई. इसके अलावा एक तीर्थ यात्री की सोनप्रयाग में गहरी खाई में गिरने से मौत हुई है.
पढ़ें- कार खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत, सभी शादी का सामान खरीदने जा रहे थे ऋषिकेश

केदारनाथ यात्रा में हजारों की संख्या में हर दिन तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां पर तबीयत खराब होने पर यात्रियों के लिए इलाज के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए है. यहीं कारण है कि बीच रास्ते में इलाज के अभाव में तीर्थ यात्री दम तोड़ रहे है. गुजरात की रहने वाली 47 साल की सोनी छाया बेन केदारनाथ यात्रा पर आई थी. रास्ते में तबीयत बिगड़ने के कारण वह परिजनों के साथ सोनप्रयाग लौट आई. यहां से उन्हें जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

इसके अलावा केदारनाथ पहुंची बुलंदशहर यूपी निवासी उर्मिला गर्ग (67) की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई, जबकि दिलशा राम निवासी मध्य प्रदेश (67) की केदारनाथ में तबीयत बिगड़ने से मौत हुई है. दोनों शवों का पंचनामा भरने के बाद पुलिस ने हेलीकॉप्टर से गुप्तकाशी भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है.

वहीं, केदारनाथ यात्रा पर आए प्रवीण सैनी पुत्र रमेश सैनी उम्र लगभग 47 वर्ष निवासी गुड़गांव हरियाणा, केदारनाथ की यात्रा करके गौरीकुंड की ओर आ रहा था. गौरीकुंड से एक किमी पहले पैर फिसल जाने के कारण वे लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गए. सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ के उप निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंची.

एसडीआरएफ टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों में यात्री की सर्चिंग के लिए 150 मीटर गहरी खाई में उतरकर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. गहन सर्चिंग के उपरांत एसडीआरएफ टीम को यात्री दिखाई दिया, जो कि मृत अवस्था में था. टीम की ओर से शव को बरामद कर स्ट्रेचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर बॉडी बैग के माध्यम से जिला पुलिस के सुपर्द किया गया.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने कहा कि अभी तक केदारनाथ यात्रा के दौरान चार श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जिसमें तीन महिला तीर्थयात्रियों की केदारनाथ में तबीयत खराब होने और एक पुरूष तीर्थयात्री की सोनप्रयाग के पास खाई में गिरने से मौत हुई है. महिला तीर्थ यात्रियों की मौत किस वजह से हुई, उसका अभी पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.


Last Updated :May 8, 2022, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.