ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम, मराठा रेजीमेंट के जवानों ने दिखाए करतब

author img

By

Published : Aug 5, 2022, 7:49 PM IST

Updated : Aug 5, 2022, 8:17 PM IST

रुद्रप्रयाग में 11 मराठा रेजीमेंट के जवानों ने आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान मैराथन का आयोजन किया गया. साथ ही सेना के जवानों ने अनेक करतब दिखाये. वहीं, स्कूली छात्रों के बीच सेना के हथियारों की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बनी रही.

Etv Bharat
आजादी का अमृत महोत्सव

रुद्रप्रयाग: आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi ka amrit mahotsav) को भारतीय सेना की रेजीमेंट धूमधाम से मना रही है. रुद्रप्रयाग में तैनात 11 मराठा रेजीमेंट (11 Maratha Regiment) ने भी आजादी के अमृत महोत्सव पर मैराथन दौड़ के साथ ही सेना के हथियारों की प्रदर्शनी लगाई. इस दौरान जवानों ने देशभक्ति से जुड़े अनेक करतब दिखाये. कार्यक्रम में स्कूली छात्रों के साथ ही पूर्व सैनिकों और स्थानीय जनता ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.

इन दिनों आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. रुद्रप्रयाग में तैनात 11 मराठा रेजीमेंट ने भी आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में सेना के जवानों ने बहादुरी से जुड़े अनेक करतब दिखाये. वहीं, रेजीमेंट की बैंड की धुनों का छात्र और स्थानीयों ने आनंद लिया. सेना की ओर से हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई गई.

आजादी का अमृत महोत्सव

ये भी पढ़ें: पौड़ी में 8 से 12 अगस्त तक होगा अन्य पिछड़ा वर्ग का सर्वेक्षण, डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

स्कूली बच्चे इन हथियारों के बारे में सेना के जवानों से जानकारी लेते दिखे. सेना के हथियारों को देखने के लिए बच्चे काफी उत्साहित दिखे. इस कार्यक्रम में रुद्रप्रयाग के पांच स्कूलों के छात्रों ने प्रतिभाग किया. 11 मराठा रेजीमेंट के लेफ्टिनेंट अमित ने कहा आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें मैराथन के साथ ही सेना के जवानों ने अपने कार्यक्रम दिखाये.

गढ़वाल राइफल से रिटायर सूबेदार मेजर महावीर सिंह ने बताया कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ (75th anniversary of independence) पर आजादी का महोत्सव मनाया जा रहा है. जो सरकार द्वारा आजादी के महोत्सव पर हर घर तिरंगा महोत्सव मनाया जा रहा है. उसके लिये सभी को बधाई है.

Last Updated : Aug 5, 2022, 8:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.