ETV Bharat / state

बेरीनाग में भवन कर के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग, पालिका प्रशासन को दी आंदोलन की चेतावनी

author img

By

Published : Aug 19, 2023, 3:56 PM IST

house tax in berinag 4 अगस्त 2023 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लेते हुए नगर पंचायत बेरीनाग को नगर पालिका परिषद बेरीनाग बनाने पर सहमति व्यक्त की थी. इसके बाद नियमानुसार पालिका प्रशासन ने बेरीनाग के लोगों को भवन कर से संबंधित नोटिस भेजे. लेकिन अब लोग भवन कर के विरोध में सड़कों पर उतरकर जुलूस निकाल रहे हैं.

Demonstration in Berinag
बेरीनाग में प्रदर्शन

बेरीनाग में भवन कर के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग.

बेरीनाग: पिथौरागढ़ की बेरीनाग नगर पालिका परिषद द्वारा भवन कर (टैक्स) लिए जाने के विरोध में व्यापार संघ ने पालिका के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला. व्यापार संघ के अध्यक्ष राजेश रावत के नेतृत्व में शहीद स्मारक में विभिन्न संगठनों के लोग एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए पालिका तक जुलूस निकाला. उन्होंने पालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और कहा कि जब तक बेरीनाग वासियों को भूमि का मालिकाना हक नहीं मिलता, तब तक भवन कर नहीं दिया जाएगा.

राजेश रावत ने आरोप लगाया कि पालिका द्वारा जबरन लोगों से भवन कर वसूला जा रहा है. लोगों को नोटिस भेजकर परेशान किया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जबरन भवन कर लिया गया तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा. राजेश रावत ने कहा कि नगर पालिका ने कुछ समय पूर्व एक संस्था के माध्यम से भवन कर को लेकर सर्वे किया था. लेकिन संस्था के द्वारा खानापूर्ति करते हुए मकान के बिना कोई नाप के भवन स्वामी से आधार कार्ड लेकर अपनी मनमर्जी से भवन की नाप लिख दी. बिना मकान को नापे कैसे कर तय किया गया? जबकि कई घरों में बिना जाए ही घरों की नाप लिख दी. ऐसे में संस्था के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.

पूरे मामले पर बेरीनाग नगर पालिका अध्यक्ष हेम पंत का कहना है कि भारत सरकार के नियमों के तहत भवन कर लिया जा रहा है. पूर्व में भवन कर के संदर्भ में विज्ञप्ति जारी की गई थी. उस दौरान कोई आपत्ति दर्ज नहीं हुई थी. लोगों की समस्याओं को देखते हुए फिर शासन को पत्र भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ेंः नगर पंचायत बेरीनाग बनेगी नगर पालिका परिषद, सीएम धामी ने दी सहमति

भूमि के मालिकाना हक की मांग: बेरीनाग के लोग पिछले दो दशक से लगातार भूमि के मालिकाना हक की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर पूर्व में कई बार स्थानीय लोगों द्वारा आंदोलन भी किया जा चुका है. लेकिन उसके बाद भी आज तक भूमि का मालिकाना हक नहीं मिला. इस कारण बेरीनाग के भूमि के आधार पर कोई भी प्रमाण पत्र और बैंक से लोन भी नहीं मिलता है.

बिजली-पानी के नए कनेक्शनों पर रोक: बेरीनाग और चौकोड़ी में प्रशासन द्वारा पिछले 6 माह से बिजली-पानी के नए कनेक्शन पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है. बेरीनाग, चौकोड़ी की भूमि पर हाईकोर्ट ने यथा स्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं, जिस पर प्रशासन ने न्यायालय का हवाला देते हुए बिजली पानी के कनेक्शनों पर रोक लगाई है.
ये भी पढ़ेंः अंधरगर्दी: बारिश में हॉटमिक्स करने से लोगों का चढ़ा पारा, कुमाऊं आयुक्त और डीएम से की शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.