ETV Bharat / state

गुलदार ने सात वर्षीय बच्ची को मार डाला, वन विभाग पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

author img

By

Published : Oct 8, 2020, 12:23 PM IST

बेरीनाग के भट्टी गांव में गुलदार एक सात वर्षीय लड़की पर झपट गया. गुलदार लड़की को 200 मीटर दूर झाड़ियो में ले गया. घटना में बच्ची की मृत्यु हो गई.

terror of leopard berinag pithoragarh news
वन विभाग से ग्रामीणों की शिकायत.

बेरीनाग: नगर पंचायत के भट्टी गांव में गुलदार ने एक सात वर्षीय बच्ची को मार डाला. घात लगाए बैठा गुलदार उसपर झपट गया और उसे झाड़ियो में घसीटकर ले गया. शोर मचाने पर जबतक ग्रामीण वहां पहुंचे तबतक बच्ची मर चुकी थी.

वन विभाग से ग्रामीणों की शिकायत.

जानकारी के मुताबिक, भट्टी गांव निवासी भगत राम की सात साल की बेटी हिमानी दूध लेने पड़ोस में गयी थी. वो जैसे ही घर के पास पहुंची तभी गुलदार उसपर झपट गया और घर से 200 मीटर दूर झाड़ियो में ले गया. वन विभाग को सूचना देने पर एक घंटे बाद अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. जब आक्रोषित ग्रामीणों ने देरी से आने का कारण पूछा तो विभागीय कर्मचारियों ने गोलमोल जवाब दिया, जिस कारण नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत के नेतृत्व में वन विभाग के कार्यालय का घेराव और प्रर्दशन किया गया.

यह भी पढ़ें-राष्ट्रीय तितली चुनने के लिए देशभर कराई जा रही ऑनलाइन वोटिंग

बताया जा रहा है कि पूर्व में भी गांव वालों ने गुलदार की सूचना वन विभाग को दी थी. इसके बाद भी वन विभाग की घोर लापरवाही सामने आयी है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.