ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: जिला महिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने दिया धरना

author img

By

Published : Aug 15, 2020, 7:01 PM IST

पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार का आरोप है कि महिला जिला अस्पातल में मरीजों को किसी भी तरह की कोई सुविधा नहीं मिल रही है. खून जांच में नाम पर यहां लूट मचाई जा रही है.

पिथौरागढ़
पिथौरागढ़

पिथौरागढ़: जिला महिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के विरोध में पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार ने धरना दिया. इस दौरान उन्होंने जिला महिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति करने और खून की जांच के लिए पैथोलॉजी लैब स्थापित करने की मांग की.

धरने पर बैठे जगदीश कुमार का कहना है कि जिला महिला अस्पताल में दूर दराज से गरीब लोग इलाज के लिए आते है, लेकिन मेडिकल जांच के नाम पर उन्हें निजी पैथोलॉजी लैब की लूट का शिकार होना पड़ता है. निजी लैब 100 रुपए की जांच 500 रुपए में करके लूट रहे है. इतना ही नहीं ईसीजी के नाम पर भी मरीजों को लूटा जा रहा है.

पढ़ें- गांधी जयंती पर राज्य के सभी कॉलेज 4जी नेटवर्क से जुड़ेंगे: धन सिंह रावत

उन्होंने शासन-प्रशासन से मांग है कि जब तक सरकारी लैब की व्यवस्था नहीं होती है, तब तक टेंडर प्रकिया करके सबसे कम दामों पर खून जांच कराने वाली लैब को टेंडर दिया जाए. जिससे जांच के नाम पर गरीबों से होने वाली लूट को रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.