ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में 31 पेटी अवैध पटाखों के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 27, 2023, 5:25 PM IST

31 boxes of illegal firecrackers seized in Pithoragarh पिथौरागढ़ पुलिस ने जाखनी तिराहा के पास स्थित गोदाम में छापेमारी की है. इसी बीच 31 पेटी अवैध पटाखों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

पिथौरागढ़: पुलिस ने 31 पेटी अवैध पटाखों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. जब्त अवैध पटाखों की कीमत 4 लाख 75 हजार रुपये के आसपास बताई जा रही है. रोशनी के पर्व दीवाली पर अवैध पटाखों का कारोबार बहुत ज्यादा किया जाता है, इसलिए पुलिस ने अभी से कमर कस ली है.

दीवाली पर्व को लेकर चलाया गया चेकिंग अभियान: पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि दीवाली पर्व को लेकर अवैध विस्फोटक सामग्री और पटाखों को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में जाखनी तिराहा के पास एक गोदाम की तलाशी ली गई, तभी वहां से भारी मात्रा में पटाखे रखे मिले.

अवैध पटाखों की कीमत 4 लाख से अधिक: गोदाम स्वामी के पास पटाखे रखने का कोई वैध प्रमाण पत्र नहीं था. जिससे प्रकाश चंद्र पांडे निवासी सिमलगैर पिथौरागढ़ को अवैध पटाखों की 31 पेटी के साथ गिरफ्तार किया गया है. जब्त अवैध पटाखों की कीमत 4 लाख 75 हजार रुपये के आसपास है.

ये भी पढ़ें: काशीपुर में BJP नेता समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, रंगदारी और हत्या के प्रयास का आरोप

अवैध गतिविधियों पर पुलिस रख रही नजर: एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि दीपावली के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. बिना लाइसेंस और बिना वैध प्रमाण पत्र के कोई भी व्यक्ति पटाखा रखते हुए या बेचते हुए पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि व्यापारियों को निर्देशित किया गया है कि पटाखों का कारोबार करने के दौरान अग्निशमन विभाग के साथ-साथ पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए प्रमाण पत्र और मानकों के साथ पटाखों का कारोबार करें.

ये भी पढ़ें: ऋषिकेश पुलिस ने हत्थे चढ़े दो टायर चोर, चोरी की बैटरियां भी बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.