ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, आंदोलन की दी चेतावनी

author img

By

Published : Aug 27, 2020, 9:04 PM IST

Updated : Aug 27, 2020, 11:00 PM IST

कांग्रेसियों ने जिला महिला अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सेवा न होने पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने जल्द स्वास्थ सेवाओं को दुरुस्त न करने पर सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है.

Pithoragarh News
स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

पिथौरागढ़: स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर कांग्रेस ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया. इस मौके पर कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंककर गुस्से का इजहार किया. प्रदर्शकारियों का कहना है कि भाजपा सरकार में जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी से उतर गई है. जिसकी कीमत आम आदमी चुका रहा है.

आंदोलन की दी चेतावनी.
बदहाल स्वास्थ सेवाओं को लेकर कांग्रेस ने गांधी चौक में प्रदेश सरकार का पुतला जलाया. कांग्रेस ने सरकार पर सीमांत क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा देने वाली सरकार जिला महिला चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति नहीं कर पा रही है.

पढ़ें-कोरोना काल में पर्यटन व्यवसाय खत्म होने की कगार पर, एसोसिएशनों ने जताई चिंता

जबकि, जिले के अधिकांश सीएचसी, पीएचसी और जिला अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं. आईसीयू के संचालन के लिए जरूरी स्टॉफ और चिकित्सक की नियुक्ति नहीं हो पाई है. जिस कारण जिले के हॉस्पिटल महज रेफर सेंटर बनकर रह गए हैं. उन्होंने जल्द स्वास्थ सेवाओं को दुरुस्त न करने पर सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है.

Last Updated : Aug 27, 2020, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.