ETV Bharat / state

कांग्रेस के किसान विजय समारोह में उमड़ा जनसैलाब, एक मंच पर नजर आए दिग्गज

author img

By

Published : Dec 19, 2021, 5:24 PM IST

Updated : Dec 19, 2021, 7:12 PM IST

कांग्रेस ने पिथौरागढ़ के मूनाकोट में किसान विजय समारोह का आयोजन किया. इस दौरान समारोह में कई दिग्गज कांग्रेसी नेता पार्टी की गुटबाजी को दरकिनार करते हुए एक ही मंच पर नजर आए.

pithoragarh
पिथौरागढ़

पिथौरागढ़: मूनाकोट ब्लॉक के झौलखेत मैदान में आज (रविवार) कांग्रेस ने किसान विजय समारोह का आयोजन किया. समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ ही नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत, जीतराम और पूर्व मंत्री यशपाल आर्य के साथ ही कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत की. इस दौरान मैदान पर इन दिग्गज नेताओं को सुनने के लिए हजारों की तादाद में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभा में उमड़ी भीड़ से गदगद कांग्रेस नेताओं ने 2022 में पिथौरागढ़ के साथ ही पूरे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया.

गौरतलब है कि एक साल से अधिक समय तक चले किसान आंदोलन की जीत को कांग्रेस किसान विजय समारोह के रूप में मना रही है. पिथौरागढ़ जिले में आयोजित किसान विजय समारोह में कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता पहली बार एकमंच पर एकजुट नजर आए. समारोह में कांग्रेस नेताओं ने किसानों को कंबल भी बांटे. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि डबल इंजन सरकार में प्रदेश के हालात बद से बदतर हो गए हैं. नेताओं ने कहा कि भाजपा के धोखे और छल से जनता अब ऊब गई है, साथ ही इन 5 सालों के दौरान भाजपा सरकार महंगाई, बेरोजगारी के साथ ही तमाम मुद्दों पर पूरी तरह फेल रही है.

कांग्रेस के किसान विजय समारोह में उमड़ा जनसैलाब

ये भी पढ़ेंः बागेश्वर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विजय संकल्प यात्रा को दिखाई हरी झंडी, कांग्रेस पर हमला

गुटबाजी से अलग छवि बनाने की कोशिशः कांग्रेस के किसान विजय समारोह के दौरान प्रीतम सिंह, हरीश रावत और रणजीत रावत जैसे नेताओं ने एक मंच पर जुटकर कांग्रेस की गुटबाजी को खत्म करने की कोशिश भी की. हरीश रावत के साथ ही प्रीतम सिंह भी मीडिया से यह कहते नजर आए कि वे सब एक ही परिवार के सदस्य हैं. अलग-अलग मुद्दों पर उनके मत अलग हो सकते हैं, लेकिन वह एक ही हैं और वह मिलकर लड़ाई लड़ेंगे.

Last Updated : Dec 19, 2021, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.