ETV Bharat / state

आपदा में फंसे लोगों के बचाव के लिए कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने की मुख्यमंत्री से अपील

author img

By

Published : Jul 31, 2020, 5:07 PM IST

Updated : Jul 31, 2020, 10:31 PM IST

धारचूला से कांग्रेसी विधायक हरीश धामी ने आपदा पीड़ितों की मदद के लिए सरकार से गुहार लगाई है. विधायक ने सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री के नाम एक संदेश जारी किया है.

Pithoragarh
आपदा में फंसे लोगों के बचाव के लिए कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने की मुख्यमंत्री से अपील

पिथौरागढ़: धारचुला से कांग्रेसी विधायक हरीश धामी ने आपदा पीड़ितों की मदद के लिए सरकार से गुहार लगाई है. विधायक ने सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री के नाम एक संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के साथ ही पुनर्वास की भी मांग की है, साथ ही विधायक ने कहा कि आपदा प्रभावितों की मदद करने के एवज में अगर मुख्यमंत्री चाहे तो वो राजनीतिक सन्यास लेने को भी तैयार हैं, साथ ही 2022 का चुनाव भी वो नहीं लड़ेंगे.

बता दें कि धारचूला विधानसभा से कांग्रेसी विधायक हरीश धामी ने आपदा पीड़ितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री के नाम एक मार्मिक अपील जारी की है. इस अपील में उन्होंने मुख्यमंत्री से हाथ जोड़ते हुए कहा है कि मैं कांग्रेस का विधायक जरूर हूं, लेकिन धारचूला की जनता भी आपकी जनता है, आपसे निवेदन है कि जनता का रेस्क्यू कर बचा लीजिए, क्योंकि यहां बहुत नाजुक स्थिति बनी हुई है.

हरीश धामी ने की मुख्यमंत्री से अपील.

पढ़े- वन विभाग ने लकड़ी से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा, ड्राइवर फरार

उन्होंने कहा मैं एक सैनिक का बेटा हूं और आपसे वादा करता हूं कि आप इन लोगों को सुरक्षित यहां से निकाल लीजिए इनका पुनर्वास करा दीजिए, जिसके बाद अगर आप कहेंगे तो मैं 2022 का चुनाव भी नहीं लडूंगा, उन्होंने कहा कि लुमती, मेतली और धारचूला में अन्य जगहों पर बुरा हाल है. आप इन फंसे हुए लोगों के साथ इंसाफ कर दीजिए, इनका हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू करा दीजिए. आप कहें तो मैं आज ही अपने पद से इस्तीफा देने को तैयार हूं.

पढ़े- आंध्र प्रदेश : डॉक्टरों की लापरवाही के चलते गई मरीज की जान

आपको बता दें कि पिथौरागढ़ जिले में बीते दिनों हुई भारी बारिश ने मुनस्यारी, बंगापानी और धारचूला तहसील में जमकर तबाही मचाई है. अब तक कुल 19 लोग आपदा की भेंट चढ़ चुके हैं और कई गांव खतरे के मुहाने पर है, साथ ही संपर्क मार्ग बंद होने के कारण सैकड़ों लोग आपदाग्रस्त क्षेत्रों में फंसे हुए हैं.

Last Updated : Jul 31, 2020, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.