पिथौरागढ़: धारचूला तहसील के जोशी गांव में बादल फटने की घटना सामने आई है. यहां एक घर लैंडस्लाइड की चपेट में आ गया है, जिससे घर में अंदर मौजूद महिला मलबे में दब गई है. वहीं इस लैंडस्लाइड की वजह से दर्जनों घर खतरे की जद में हैं.
प्रशासन ने प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को मौके पर भेजा है. 24 घंटे बाद भी मलबे में दबी महिला का कुछ पता नहीं लग पाया है. घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है. सर्च टीमें मलबा हटाकर महिला की तलाश में जुटी हुई हैं.
पढ़ें- VIDEO: देहरादून एयरपोर्ट को जोड़ने वाला मुख्य पुल भरभराकर टूटा, उफनती नदी में गिरी गाड़ियां
जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ की धारचूला तहसील के जोशी गांव में गुरुवार शाम बादल फटने से बड़ा लैंडस्लाइड हुआ है. लैंडस्लाइड के मलबे में 26 साल की पशुपति देवी दब गई थी. स्थानीय लोगों के साथ ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें भी महिला की खोज में जुटी हुई हैं, लेकिन उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली है. महिला की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीनों को भी लगाया गया है. भारी भूस्खलन की वजह से कई परिवारों को खतरा पैदा हो गया है. प्रशासन ने 10 परिवारों को सुरक्षित जगहों में शिफ्ट कर दिया है. भूस्खलन की वजह से खेतों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं धारचूला में ग्रिफ विभाग में कार्यरत मजदूर नवीन सिंह परिहार (32) निवासी खुमती की मोटरमार्ग में कार्य के दौरान बोल्डर के चपेट में आने से मृत्यु हो गई है.