ETV Bharat / state

चीन की मनमानी से परेशान हुए भारतीय व्यापारी, बार्डर पर अटका पड़ा एक करोड़ का माल

author img

By

Published : Sep 6, 2019, 11:41 PM IST

चीनी कस्टम विभाग ने भारत से निर्यात किये जाने वाले गुड़ और मिश्री को मंडी ले जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. जिस कारण करीब एक करोड़ का सामान भारत चीन सीमा पर रुका हुआ है.

चीन के कारण परेशान भारतीय व्यापारी

पिथौरागढ़: भारत-चीन स्थलीय व्यापार में चीन की मनमानी के चलते भारतीय व्यापारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. चीन के कस्टम विभाग ने भारत से निर्यात होने वाले गुड़ और मिश्री पर रोक लगा दी है. जिस कारण लगभग एक करोड़ का सामान बीच रास्ते में ही फंसा हुआ है.

तिब्बती मंडी तकलाकोट में आयोजित होने वाले भारत-चीन स्थलीय व्यापार में हर साल सैकड़ों भारतीय व्यापारी शिरकत करते हैं. दोनों देशों में हुए व्यापारिक करार के मुताबिक भारत की ओर से गुड़, मिश्री, रेडीमेड कपड़े और तंबाकू का निर्यात किया जाता है. जबकि, चीन से ऊन और ऊनी कपड़ों का आयात होता है. लेकिन इस साल चीनी कस्टम विभाग ने भारत से निर्यात किये जाने वाले गुड़ और मिश्री को मंडी ले जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. जिस कारण करीब एक करोड़ का सामान भारत-चीन सीमा पर रुका हुआ है.

पढे़ं- स्टिंग प्रकरण पर बोले हरदा- CBI को पूरा सहयोग देने के लिए तैयार हूं, सत्य मेव जयते

इस माल को मंडी ले जाने की अनुमति ना मिलने से भारतीय व्यापारी परेशान हैं. भारतीय व्यापारियों ने चीन के कस्टम अधिकारी से पूर्व में हुए करार के मुताबिक गुड़ और मिश्री को तिब्बती मंडी तकलाकोट तक ले जाने की अनुमति मांगी है. इसके साथ ही भारतीय कस्टम विभाग को भी अपने स्तर से बातचीत करने की फरियाद लगाई है. वहीं भारतीय कस्टम अधिकारी ने इस मामले की सूचना वाणिज्य मंत्रालय को दे दी है.

Intro:पिथौरागढ़: भारत-चीन स्थलीय व्यापार में चीन के मनमाने रवैय्ये के चलते भारतीय व्यापारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। चीन के कस्टम विभाग ने भारत से निर्यात होने वाले गुड़ और मिश्री पर रोक लगा दी है। जिस कारण लगभग एक करोड़ का सामान रास्ते मे ही पड़ा है। भारतीय व्यापारियों ने चीन के कस्टम अधिकारियों को पत्र लिखकर दोनों देशों के बीच हुए करार के अनुरूप सामान को मंडी तक ले जाने की अनुमति मांगी है साथ ही भारतीय कस्टम विभाग से भी अपने स्तर से चीनी कस्टम अधिकारियों से बातचीत करने की गुहार लगाई है।


Body:तिब्बती मंडी तकलाकोट में आयोजित होने वाले भारत-चीन स्थलीय व्यापार में हर साल सैकड़ों भारतीय व्यापारी शिरकत करते है। दोनों देशों में हुए व्यापारिक करार के मुताबिक भारत की ओर से गुड़, मिश्री, रेडीमेड कपड़े और तंबाकू का निर्यात किया जाता है। जबकि चीन से ऊन और ऊनी कपड़ों का आयात होता है। मगर इस साल चीनी कस्टम विभाग ने भारत से निर्यात किये जाने वाले गुड़ और मिश्री को मंडी ले जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। जिस कारण करीब एक करोड़ का सामान भारत चीन सीमा पर पड़ा है। इस माल को मंडी ले जाने की अनुमति ना मिलने से भारतीय व्यापारी परेशान है। भारतीय व्यापारियों ने चीन के कस्टम अधिकारी से पूर्व में हुए करार के मुताबिक गुड़ और मिश्री को तिब्बती मंडी तकलाकोट तक ले जाने की अनुमति मांगी है। साथ कि भारतीय कस्टम विभाग को भी अपने स्तर से बातचीत करने की फरियाद लगाई है। वहीं भारतीय कस्टम अधिकारी ने इस मामले की सूचना वाणिज्य मंत्रालय को दे दी है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.