ETV Bharat / state

देश की रक्षा करते हुए पिथौरागढ़ जिले के 2 लाल शहीद, लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ रोष

author img

By

Published : May 2, 2020, 9:06 PM IST

Updated : May 3, 2020, 10:00 AM IST

पिथौरागढ़ जिले के दो लाल देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गये हैं. श्रीनगर के बारामूला में पाकिस्तान से हुई गोलाबारी में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए. एक जवान विकास खंड गंगोलीहाट और एक जवान मुनस्यारी विकास खंड के रहने वाले थे. दोनों जवान कुमाऊं रेजिमेंट के 21 बटालियन में तैनात थे.

Berinag
पिथौरागढ़ का लाल देश की रक्षा करते हुए हुआ शहीद

बेरीनाग: पिथौरागढ़ जिले के दो लाल देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गये. श्रीनगर के बारामूला में पाकिस्तान से हुई गोलाबारी में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए. एक जवान विकास खंड गंगोलीहाट और एक जवान मुनस्यारी विकास खंड के रहने वाले थे. दोनों जवान कुमाऊं रेजिमेंट के 21 बटालियन में तैनात थे.

मिली जानकारी के अनुसार गंगोलीहाट के नाली गांव 30 वर्षीय शंकर सिंह श्रीनगर के बारमूला में तैनात थे. शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे श्रीनगर के बारामूला में पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलाबारी और बमबारी का जवाब देते हुए सेना के जवानों ने पाकिस्तानी बांर्डर पर भी भारी तबाही मचाई. पाकिस्तान ने बारामूला जिला के उरी सेक्टर और नियंत्रण रेखा के पास रामपुर सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग शुरू कर दी. इस जवाबी कार्रवाई में उत्तराखंड के कुमाऊं रेजिमेंट के जवान शंकर सिंह मेहरा शहीद हो गए.

पिथौरागढ़ के लाल शहीद

शंकर सिंह के शहीद होने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. शहीद का शव रविवार को बरेली से यहां पहुंचने की सम्भावना जताई जा रही है. बता दें, शहीद शंकर का बड़ा भाई नवीन मेहरा भी श्रीनगर में सेना में ही तैनात है.

पढ़े- उत्तराखंडी टोपी विवाद में बीजेपी का पलटवार, कहा- भावना आहत करने पर माफी मांगे कांग्रेस

2 वर्ष पूर्व सुगडी गांव का 21 वर्षीय पवन सुगड़ी भी आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. शहीद शंकर की पत्नी इंदू शहीद पवन सुगडी की चेचरी बहन है. अभी परिजन पवन के शहीद होने की घटना से उबरे भी नहीं थे की आज शंकर के शहीद होने कि खबर सुन कर परिजनों पर फिर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

पढ़े- स्वस्थ हैं बदरीनाथ के रावल, कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई नेगेटिव, 4 मई को फिर होगा टेस्ट

वहीं, विधायक मीना गंगोला समेत सांसद अजय टम्टा, राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा आदी ने दुःख व्यक्त किया है, साथ ही हिन्दू जागरण मंच सहित विभिन्न हिन्दू वादी संगठनों ने सेना पर पाकिस्तान कि तरफ से किए गए हमले की कड़ी निंदा करते हुए रोष व्यक्त किया है. हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश संगठन मंत्री भगवान कार्की ने दो जवान शहीद होने पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा की पूरा विश्व कोरोना जैसी माहामारी से लड़ रहा है. लेकिन पाकिस्तान रमजान के दौरान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, पाकिस्तान को कड़ा जबाब दिया जाएगा.

Last Updated : May 3, 2020, 10:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.