पौड़ी: जिले में बहुत से ऐसे गांव हैं, जो गर्मियों के मौसम में बूंद-बूंद पानी को तरसते रहते हैं. इसके बावजूद उन तक पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पाता है. लेकिन, 15वें वित्त के तहत मिली धनराशि की मदद से सभी गांव को प्रयाप्त पानी मिल पाएगा. प्रदेश सरकार की ओर से पौड़ी को 15वें वित्त आयोग के तहत जो धनराशि दी गई है, उसमें 50 प्रतिशत धनराशि जल संरक्षण और पेयजल योजनाओं में लगाई जाएगी. जिससे प्रत्येक गांव को आसानी से पानी मिल पाएगा.
केंद्र सरकार की ओर से 'हर घर नल का जल' योजना चलाई जा रही है. योजना को भी इसी के तहत पूरा किया जाएगा. जिससे आने वाले समय में जिले के किसी भी गांव को पानी के लिए तरसना नहीं पड़ेगा. जिले में प्रत्येक गांव को प्रयाप्त पानी देने के साथ ही जल संरक्षण करने के लिए 15वें वित्त आयोग से प्राप्त 50% धनराशि को खर्च किया जाएगा.
जिला पंचायतराज अधिकारी एम.एम खान ने बताया कि 15वें वित्त आयोग से जिला पौड़ी को क्षेत्र पंचायतों के लिए 149.12 लाख धनराशि और ग्राम पंचायतों में 1227.54 लाख धनराशि प्राप्त हुई है. जोकि 50 प्रतिशत टाइड फंड और 50 प्रतिशत अनटाइड फंड के रूप में खर्च किया जाएगा.
पढ़ें- कारगिल युद्ध का इतिहास : भारतीय जवानों ने यूं लिखी जीत की गाथा
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से 'हर घर नल का जल' योजना को इसी मदद से पूरा किया जाएगा. ताकि, पौड़ी जिले के सभी लोगों को पानी मिल सके. जिससे वे कृषि और बागवानी के क्षेत्र में भी कार्य कर सके.