ETV Bharat / state

लखनऊ में यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मिलीं उत्तराखंड की स्पीकर ऋतु खंडूड़ी

author img

By

Published : May 9, 2022, 12:22 PM IST

उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर हैं. आज ऋतु खंडूड़ी की उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना से मुलाकात हुई. दोनों विधानसभा अध्यक्षों के बीच ई विधानसभा को लेकर चर्चा हुई. उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने यूपी के विधानसभा अध्यक्ष और विधायकों को चारधाम यात्रा पर आमंत्रित किया.

Ritu Khanduri met UP Assembly Speaker
दो स्पीकरों की मुलाकात

लखनऊ/कोटद्वार: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने आज उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मुलाकात की. ऋतु खंडूड़ी भूषण अपने दो दिवसीय यात्रा के दौरान रविवार को लखनऊ पहुंची हैं. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष से विधानसभा भवन, लखनऊ में शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने पुष्पगुच्छ, प्रतीक चिन्ह और शॉल भेंट कर ऋतु खंडूड़ी का स्वागत किया.
इस अवसर पर दोनों स्पीकरों के बीच अपनी-अपनी विधानसभाओं की कार्य संचालन नियमवाली एवं सदन की गतिविधियों के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई. साथ ही विधानसभाओं की समितियों की कार्यप्रणाली एवं बैठकों के संबंध में भी सकारात्मक वार्ता हुई. वहीं उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना से विधानसभा सचिवालय को मजबूत करने और नवनिर्वाचित विधायकों के प्रशिक्षण के संबंध में भी बातचीत की. दोनों स्पीकर के बीच ई विधान सभा को लेकर भी चर्चा हुई.

इस दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने लखनऊ की विधानसभा परिसर का भ्रमण किया एवं सदन, लाइब्रेरी सहित विभिन्न गैलरियों का अवलोकन भी किया. मुलाकात के दौरान ऋतु खंडूड़ी ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष को चार धाम यात्रा पर आने का भी निमंत्रण दिया. इस अवसर पर प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे, विशेष सचिव मोहम्मद मुशाहिद सहित उत्तर प्रदेश विधानसभा के अन्य अधिकारी मौजूद रहे‌.

ये भी पढ़ें: सीएम धामी ने चंपावत उपचुनाव के लिए किया नामांकन, 31 मई को है मतदान

उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा भवन में शिष्टाचार भेंट करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के विधायकगणों को विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा आने का न्यौता दिया. कोटद्वार विधायक दो दिवसीय लखनऊ यात्रा पर हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष से ई विधानसभा को बारे में भी विस्तार से चर्चा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.