ETV Bharat / state

कोटद्वार में सड़क पर कूड़ा फेंकने को लेकर हंगामा, व्यापारियों ने नगर आयुक्त को घेरा, पुलिस ने छुड़ाया

author img

By

Published : Oct 12, 2022, 12:20 PM IST

Updated : Oct 12, 2022, 1:01 PM IST

कोटद्वार में उस समय तनाव का माहौल पैदा हो गया, जब कुछ दुकानदारों और बैंक्वेट हॉल स्वामी ने सड़क पर कूड़ा फेंक दिया. कूड़ा फेंकने की सूचना मिलते ही नगर आयुक्त भी तत्काल मौके पर पहुंचे, लेकिन लोगों ने उनका ही घेराव कर दिया. इतना ही नहीं कुछ लोग हाथापाई पर उतारू हो गए. मामला गर्माया तो भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और नगर आयुक्त को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया.

Uproar over throwing garbage
कोटद्वार में कूड़ा फेंकने को लेकर हंगामा

कोटद्वारः कौड़िया के वार्ड नंबर 7 क्षेत्र में देर रात कूड़ा फेंकने को लेकर विवाद हो गया. जिससे इलाके में तनाव का माहौल हो गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी. गुस्साए लोगों ने सांकेतिक हाईवे जाम करते हुए नगर आयुक्त का जोरदार विरोध किया. वहीं, पुलिस रातभर पहरा देती रही. इलाके में अभी भी तनाव बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, देर रात कोटद्वार नगर आयुक्त किशन सिंह नेगी (Kotdwar Municipal Commissioner Kishan Singh Negi) को सूचना मिली थी कि कौड़िया क्षेत्र में कुछ दुकानदार और बैंक्वेट हॉल स्वामी सड़कों पर कूड़ा फेंक रहे हैं. सूचना मिलते ही नगर आयुक्त अपने कर्मचारियों के साथ कौड़िया स्थित गब्बर सिंह कैंप पहुंचे. जहां स्थानीय लोगों और कौड़िया वार्ड नंबर 7 के पार्षद सुभाष पांडे ने उनका घेराव कर दिया. साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर सांकेतिक जाम लगा दिया.

कोटद्वार में सड़क पर कूड़ा फेंकने को लेकर हंगामा.

इतना ही नहीं नगर आयुक्त किशन सिंह नेगी का विरोध कर रहे लोग हाथापाई करने तक उतारू हो गए. जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए कोटद्वार कोतवाली प्रभारी ने तत्काल पुलिस बल भेजकर नगर आयुक्त को स्थानीय लोगों के चंगुल से बाहर निकाला.
ये भी पढ़ेंः कोटद्वार में पार्षद ने नगर निगम के द्वार पर उड़ेला कूड़ा, जानिए पूरा मामला

बैंक्वेट हॉल स्वामी अजय भाटिया ने बताया कि नगर निगम शहर में कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था (Garbage disposal in Kotdwar) नहीं बना पा रहा है. दुकानदारों को बेवजह परेशान किया जा रहा है. कूड़ा वाहन समय पर नहीं आता है. जिस वजह से वो अपना कूड़ा खुद निस्तारण कर रहे हैं. जिसमें कोटद्वार नगर निगम आयुक्त और सफाई कर्मचारी अलग-अलग आरोप लगा रहे हैं.

वहीं, कोटद्वार नगर निगम वार्ड 7 के पार्षद सुभाष पांडे ने बताया कि कोटद्वार नगर निगम प्रति व्यक्ति से कूड़ा के लिए 30 रुपए चार्ज करता है. इसके बावजूद भी शहर में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. जिससे कोटद्वार नगर क्षेत्र में डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी फैल रही है, लेकिन निगम के कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

Last Updated : Oct 12, 2022, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.