ETV Bharat / state

जनगणना-2021: कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण

author img

By

Published : Mar 3, 2020, 7:53 PM IST

पौड़ी प्रेक्षागृह में जिला प्रशासन की ओर से जनगणना-2021 को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजन किया गया. जिसमें कार्मिकों को जणगणना से संबंधित जानकारियां दी गई.

pauri news
जनगणना प्रशिक्षण

पौड़ीः जनगणना-2021 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में पौड़ी में जिला प्रशासन की ओर से कार्मिकों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान उन्हें सीएमएमएस पोर्टल पर काम करने को लेकर विस्तार से जानकारियां दी गईं. साथ ही मकान सूचीकरण और भवन गणना के बारे में भी बताया गया. वहीं, एडीएम एसके बर्नवाल ने सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण को पूरी गंभीरता से लेने के निर्देश दिए हैं.

अपर जिलाधिकारी डॉ. एसके बर्नवाल ने बताया कि कार्यशाला में जनगणना कार्य निदेशालय उत्तराखंड के संयुक्त निदेशक मनीष कुमार चौधरी ने दृश्य एवं श्रव्य के माध्यम से 'जनगणना से जन कल्याण' थीम पर जानकारियां दी. इस बार जनगणना मिक्स मोड पर होनी है, जिसमें मोबाइल एप और अनुसूची के जरिए विवरण भरा जाएगा. साथ ही कहा कि जनगणना में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो इसके लिए कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया है. उन्हें इस प्रक्रिया को पूरी निष्ठा के साथ संपन्न करने को कहा गया है.

जनगणना को लेकर कार्मिकों को प्रशिक्षण.

ये भी पढ़ेंः शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, गैरसैंण को स्थायी राजधानी पर दिया अपना समर्थन

बता दें कि, इस बार जनगणना विभिन्न स्रोतों से प्रकाशित की जाएगी. जिसमें साक्षरता, शिक्षा, मकानों, परिवारों में उपलब्ध सुविधाएं, शहरीकरण, जन्म-मृत्यु दर, अनुसूचित जातियां और जनजातियां, भाषा, धर्म आदि से संबंधित आंकड़े प्रकाशित किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.