ETV Bharat / state

खोह नदी में रिवर ट्रेनिंग के नाम पर खोदे गड्ढों में भरा पानी, दो बच्चों की डूबने से मौत

author img

By

Published : Jul 12, 2020, 7:12 PM IST

रिवर ट्रेनिंग के तहत खोद गए गड्ढों का मतलब उपखनिज निकाल कर नदी को प्राकृतिक स्वरूप में रहने देने को कहा जाता है. उन्हीx में गिरकर बच्चों की मौत हुई है.

कोटद्वार
कोटद्वार

कोटद्वार: खोह नदी में रिवर ट्रेनिंग के नाम पर खोदे गए गड्ढों में दो बच्चे गिर गए. गड्ढों में पानी भरा हुआ था. मौके पर मौजूद महिला ने बच्चों को डूबता हुआ देख शोर मचाकर आसपास मौजूद लोगों को मदद के लिए बुलाया. जिसके बाद उन्होंने दोनों बच्चों को गड्ढों से बाहर निकालकर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रिवर ट्रेनिंग के तहत खोद गए गड्ढों को मतलब उपखनिज निकाल कर नदी को प्राकृतिक स्वरूप में रहने देने को कहा जाता है.

खोह नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, लकड़ी पड़ाव निवासी अरशद (6) और उसका चचेरा भाई गुलशेर (7) रविवार दोपहर का करीब दो बजे खोह नदी में नहाने गए थे. तभी वे मछली पकड़ने की कोशिश भी करने लगे. मछली पकड़ने को कोशिश में दोनों रिवर ट्रेनिंग नाम पर खोदे गए गड्ढों में गिर गए. तभी पास में कपड़े धो रही एक महिला की नजर बच्चों पर पड़ गई.

पढ़ें- बाजपुर में एक महिला की मौत, 9 कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप

महिला ने बच्चों को बचाने के लिए शोर मचाया तो आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बच्चों को गड्ढे से निकाला और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

कोटद्वार कोतवाली के वरिष्ठ उप निरिक्षक प्रदीप नेगी ने कहा कि दोनों बच्चों के पिता कोटद्वार बाजार में सब्जी की ठेली लगाते हैं. नदी में पानी ज्यादा था, इसीलिए बच्चों का ध्यान गड्ढों पर नहीं पड़ा और उनकी डूबने से मौत हो गई. बच्चों के शवों के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.