ETV Bharat / state

Pauri Health Department: लापरवाही पर डॉक्टर सहित छह कर्मियों पर गिरी गाज, किया गया इधर-उधर

author img

By

Published : Mar 4, 2023, 6:48 AM IST

Updated : Mar 4, 2023, 10:05 AM IST

पौड़ी में स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों पर लापरवाही की गाज गिर गई है. विभाग ने लापरवाई पर 6 कार्मिकों का ट्रांसफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की थी. वहीं जांच के बाद विभाग ने ये कार्रवाई की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लापरवाही पर विभाग ने की कार्रवाई

पौड़ी: सरकारी कार्यों में लापरवाही के चलते आधा दर्जन स्वास्थ्य कार्मिकों पर गाज गिर गई है. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य जैसे अहम कार्यों में लापरवाही पाये जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित मेडिकल व गैर मेडिकल स्टाफ से संबंधित 6 कार्मिकों का तबादला किया गया है. विभागीय जांच के बाद यह कार्रवाई की गई.

लोगों ने डीएम से की थी शिकायत: मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने सभी 6 के तबादले के आदेश जारी कर दिए हैं.पौड़ी जिले के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा में स्वास्थ्य जैसे अहम मामलों में लापरवाही करना केंद्र के चिकित्साधिकारी को भारी पड़ गई. बताया जा रहा है कि एक गर्भवती महिला के बच्चा पैदा होने पर सीएचसी केंद्र द्वारा उन्हें विटामिन-सी के इंजेक्शन नहीं लगाए गये. साथ ही एनएचएम के तहत पोलियो अभियान के दौरान वाहनों में प्रयोग में लाए जाने वाले पेट्रोल को निजी वाहनों में डाला जाता था. इतना ही नहीं केंद्र के एक कार्मिक के संबद्ध होने के बाद भी उपस्थिति रजिस्टर में उसका नाम नहीं होने आदि की शिकायत थी. इस मामले में स्थानीय लोगों ने डीएम डॉ. आशीष चौहान से भी शिकायत की थी.
पढ़ें-Japan में नर्सिंग स्टाफ की नौकरी पाने का सुनहरा मौका, देहरादून पहुंचा जापानी प्रतिनिधिमंडल

जांच के बाद सच्चाई की खुली पोल: डीएम के आदेश के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने 31 जनवरी 2023 को विभागीय जांच के आदेश दिये थे. जांच के बाद सभी मामलों की सच्चाई के पोल खुल गई. उन्होंने बताया कि शिकायत के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे. बताया कि इस मामले में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जांच कराई गई. कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद प्रथम दृष्टया चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी सहित 6 कार्मिक दोषी पाये गये. जिनको दोषी मानते हुए तत्काल स्थानांतरण कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से व्यवहारिक व प्रशासनिक आधार पर जिन कार्मिकों का स्थानांतरण किया गया है. उसमें स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज कुमार, फार्मसिस्ट, स्टाफ नर्स उत्तरा, वर्षा के साथ ही लेखाकर सोहन सिंह, क्लर्क तनवीर का स्थानांतरण आदेश जारी कर दिए गए हैं. इनमें तीन कार्मिक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत हैं. सभी को जनपद के अन्य चिकित्सालयों में स्थानांतरित किया गया है. सीएमओ ने बताया कि जल्द ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा में चिकित्साधिकारी सहित अन्य कार्मिकों को भेज दिया जाएगा.

Last Updated :Mar 4, 2023, 10:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.