ETV Bharat / state

Tehri SSP नवनीत भुल्लर ने हिंडोलाखाल थाने की जांची व्यवस्थाएं, मलेथा गांव में दिनदहाड़े लाखों की चोरी

author img

By

Published : Mar 10, 2023, 7:35 PM IST

टिहरी एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर आज हिंडोलाखाल पहुंचे. जहां उन्होंने हिंडोलाखाल थाने की व्यवस्थाएं जांची. इस दौरान उन्होंने शस्त्रों की साफ सफाई, आपदा उपकरणों को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए. वहीं, मलेथा गांव में चोर लाखों के जेवरात ले उड़े.

Tehri SSP Navneet Singh Bhullar
टिहरी एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर

श्रीनगरः टिहरी जिले के कीर्तिनगर के मलेथा गांव में चोरी की घटना सामने आई है. यहां चोरों ने दिनदहाड़े एक घर में घुसकर 3 लाख से ज्यादा कीमत के सोने और चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. मामले में कीर्तिनगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब मलेथा के आस पास में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों की पहचान करने में जुट गई है. वहीं, टिहरी एसएसपी ने हिंडोलाखाल थाने की व्यवस्थाएं जांची.

जानकारी के मुताबिक, मलेथा निवासी केशव राणा पुत्र जोत सिंह राणा किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे. जब घर लौटे तो सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारियों के ताले टूटे हुए थे. ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए. जब उन्होंने अलमारी चेक की तो सारे सोने चांदी के आभूषण गायब मिले. पीड़ित केशव सिंह की मानें तो आभूषणों की कीमत तीन लाख रुपए से ज्यादा थी. अब उन्होंने कोतवाली कीर्तिनगर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाया है. मामले में कीर्तिनगर कोतवाल चंद्रभान सिंह का कहना है कि मामले की विवेचना शुरू कर दिया गया है. सीसीटीवी फुटेज से सुराग हाथ लग सकते हैं. जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Kashipur Naresh Murder Case: पांच में एक आरोपी आया पुलिस के हाथ, चार आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी

टिहरी एसएसपी नवनीत भुल्लर ने हिंडोलाखाल थाने का दौरा कियाः टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने हिंडोलाखाल थाने का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाने में तैनात सभी पुलिस कर्मियों और अधिकारियों से शस्त्रों की हैंडलिंग यानी खोलना जोड़ना समेत आपदा उपकरणों के संबंध में जानकारी ली. इसके अलावा उन्होंने दंगा नियंत्रण और आपदा उपकरणों का अभ्यास भी कराया. एसएसपी भुल्लर ने हर हफ्ते शस्त्रों की साफ सफाई और हैंडलिंग समेत आपदा उपकरणों को कार्यशील दशा में रखने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.