ETV Bharat / state

पौड़ी कांग्रेस में दरार, टिकट नहीं मिलने पर भाजपा में शामिल हुए तामेश्वर आर्य

author img

By

Published : Jan 27, 2022, 5:31 PM IST

विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस को प्रत्याशियों की सूची जारी करना भारी पड़ रहा है. टिकट बंटवारे से नाखुश दावेदारों ने विद्रोह का बिगुल फूंक दिया है. पौड़ी सीट से टिकट नहीं मिलने पर तामेश्वर आर्य ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. वहीं, राजपाल बिष्ट को चौबट्टाखाल से टिकट नहीं मिलने पर कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराया है.

tameshwar-arya-joined-bjp
भाजपा में शामिल हुए तामेश्वर आर्य

पौड़ी: उत्तराखंड चुनाव को लेकर कांग्रेस में टिकट दावेदारों की नाराजगी थमने का नाम नहीं ले रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता तामेश्वर आर्य भी पौड़ी सीट से टिकट नहीं मिलने के चलते नाराज चल रहे थे. आज वह कांग्रेस को छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए.

पौड़ी विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी को झटका मिलना तय है. कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता और अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष तामेश्वर आर्य ने लंबे समय से कांग्रेस के लिए जनाधार तैयार किया था. अब इसका फायदा भाजपा प्रत्याशी राजकुमार पोरी को मिलेगा.

भाजपा में शामिल हुए तामेश्वर आर्य ने कांग्रेस को दलालों की पार्टी कहा. उन्होंने पार्टी पर उनके साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने अपना पूरा समर्थन भाजपा को देना का फैसला किया है.

तामेश्वर आर्य ने कहा वह लंबे समय से पौड़ी विधानसभा सीट पर दावेदारी पेश कर रहे थे, लेकिन पार्टी की ओर से उन्हें हमेशा हाशिए पर ही रखा गया. जबकि लंबे समय से तामेश्वर आर्य लोगों के बीच जाकर अपना जनाधार भी तैयार करने में जुटे थे.

ये भी पढ़ें: धन सिंह नेगी ने BJP पर साधा निशाना, 10 करोड़ में टिकट बेचने का लगाया आरोप

उन्होंने कहा कांग्रेस ने उन्हें इस बार आरक्षित पौड़ी सीट से टिकट नहीं दिया. जिसके चलते अब उन्होंने फैसला लिया है कि वह भाजपा में शामिल होकर उनके लिए ही कार्य करेंगे. ऐसे में पौड़ी आरक्षित सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नवल किशोर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में नवल किशोर को भाजपा के मुकेश कोली से शिकस्त मिली थी. तब नवल किशोर को 19,439 मत मिले थे.

कांग्रेस में दो फाड़: वहीं, दो बार के कांग्रेस विधायक प्रत्याशी राजपाल बिष्ट को चौबट्टाखाल से टिकट नहीं मिलने पर बवाल मच गया है. कांग्रेस पदाधिकारियों ने इ‌स्तीफों की झड़ी लगा दी है. कार्यकर्ता राजपाल बिष्ट को प्रत्याशी बनाने की मांग कर रहे हैं. जबकि पार्टी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पौड़ी केशर सिंह नेगी को प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. कांग्रेसियों ने सतपुली में बैठक कर प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफे भेज दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.