ETV Bharat / state

पौड़ी में राज्य स्तरीय बैंडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज, 300 खिलाड़ी कर रहे हैं प्रतिभाग

author img

By

Published : Sep 2, 2019, 10:03 PM IST

राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई. यह पौड़ी के खिलाड़ियों के लिए सभी जिलों के खिलाड़ियों के समक्ष अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा अवसर है.

राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई है.

पौड़ी: नगर में 19वीं राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज हो गया है. इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से करीब 300 खिलाड़ी प्रतिभाग करने पहुंचे हैं. वहीं, अपर निदेशक माध्यमिक ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.

राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई है.

बता दें इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 13 जिलों से करीब 300 प्रतिभागी पौड़ी पहुंचे हैं. इस मौके पर अपर निदेशक माध्यमिक महावीर सिंह बिष्ट ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करते हुए खेल भावना के उद्देश्य से ही खेल खेलना चाहिए.

बिष्ट ने कहा कि हार और जीत खेल का हिस्सा है. ऐसे में जो खिलाड़ी इस बार खेल में विजयी नहीं हो पाए, उन्हें निराश न होकर आने वाले समय के लिए और मेहनत करनी चाहिए. जो भी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में विजेता रहेगा उसे राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा .

यह भी पढ़ें-रामनगर पहुंचे सांसद तीरथ सिंह रावत, कहा- राज्य गठन के बाद बढ़ा पलायन

वहीं, इस मौके पर व्यायाम शिक्षक राजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पौड़ी जनपद के खिलाड़ियों के लिए एक बेहतर मौका है. बहुत दूरस्थ क्षेत्रों से आये खिलाड़ियों को सिखाने वाला शिक्षक भी नहीं मिलता फिर भी अपने प्रयासों से वह राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए चनित होकर आए हैं.

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से उन्हें बहुत कुछ सीखना है. उन्हें उम्मीद है कि जो भी खिलाड़ी दूर-दूरस्थ गांव से अपनी मेहनत से यहां तक पहुंचेंगे वह आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाएंगे.

Intro:पौड़ी में आज सोमवार को 19वीं राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता की शुरुआत की गई जिसमें की 13 ज़िलों से खिलाड़ी प्रतिभाग करने पहुंचे हैं इसमें करीब 300 प्रतिभागी पौड़ी पहुंचे हैं। प्रतियोगिता की शुरुआत करते हुए अपर निदेशक माध्यमिक ने सभी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन करते हुए खेल भावना के उद्देश्य से ही खेलने को कहा। बताया कि सभी खिलाड़ी तो विजय नहीं हो सकते लेकिन जो भी खिलाड़ी उपविजेता रहेगा उसे निराश न होकर आने वाले समय के लिए और मेहनत करनी चाहिए।


Body:अपर निदेशक माध्यमिक महावीर सिंह बिष्ट ने राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता की शुरुआत करते हुए कहा कि पौड़ी के खिलाड़ियों को सभी ज़िलों के खिलाड़ियों के समक्ष अपनी प्रतिभा को दिखाने का अच्छा अवसर है उसके साथ ही 13 ज़िलों से आए सभी खिलाड़ियों को अपने खेल का अच्छा प्रदर्शन करने और अनुशासन के साथ खेल को खेलना आवश्यक है कहा की जो भी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में विजेता रहेगा उसे राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा लेकिन को उपविजेता रहेगा उसे अपनी हर से बहुत कुछ सीखना है और आने वाले समय में हर प्रतियोगिता को जीतने का लक्ष्य बनाना है।
बाईट-महावीर सिंह बिष्ट(अपर निदेशक माध्यमिक)


Conclusion:व्यायाम शिक्षक राजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पौड़ी जनपद के खिलाड़ियों के लिए एक बेहतर मौका है। बहुत दूरस्थ क्षेत्रों से आये खिलाड़ियों को सिखाने वाला शिक्षक भी नहीं मिलता फिर भी अपने प्रयासों से वह राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए चनित होकर आए हैं और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से उन्हें बहुत कुछ सीखना है। उन्हें उम्मीद है कि जो भी खिलाड़ी दूर-दूर गांव से अपनी मेहनत से यहां तक पहुंचेंगे वह आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर वहां भी अपना हुनर दिखा कर अवश्य विजेता होंगे।
बाईट-राजेन्द्र सिंह रावत(व्यायाम शिक्षक)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.