ETV Bharat / state

कनाडा में CPA की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी ऋतु खंडूड़ी, इन मुद्दों पर होगी बात

author img

By

Published : Aug 18, 2022, 7:52 PM IST

कनाडा में आयोजित होने वाले 65वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की बैठक में भारत की तरफ से उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी हिस्सा लेंगी. बैठक 20 से 26 अगस्त तक हैलिफैक्स में आयोजित होगी. इसके लिए वो 19 अगस्त को कनाडा के लिए रवाना होंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

कोटद्वारः उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण कनाडा में आयोजित होने वाले 65वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (Commonwealth Parliamentary Association) सम्मेलन में भाग लेने के लिए 19 अगस्त की रात को कनाडा के लिए उड़ान भरेंगी. 20 से 26 अगस्त तक हैलिफैक्स कनाडा में 65वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन का आयोजन होना है. इसमें उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण (Ritu Khanduri to attend CPA meeting) भी भाग लेंगी.

बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष राष्ट्रमंडल संसदीय संघ में अंतरराष्ट्रीय स्तर की कार्यकारिणी समिति की भारत के प्रतिनिधि के रूप में नामित सदस्य भी हैं. इस सम्मेलन में सतत विकास, नवीन प्रौद्योगिकी के उपयोग, महिलाओं से संबंधित मुद्दें, युवाओं और जलवायु परिवर्तन आदि के क्षेत्र में संसद की भूमिका पर चर्चा की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड ने शेयर मार्केट में इन्वेस्ट किया 15 हजार करोड़, एक्सपर्ट ने कही ये बात

कोटद्वार विधायक एवं उत्तराखंड विधानसभा ऋतु खंडूड़ी भूषण 65वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन में भाग लेने के लिए 19 अगस्त को कनाडा के रवाना होंगी. 20 अगस्त से 26 अगस्त तक चलने वाला सम्मेलन कनाडा के हैलिपैक्स शहर में आयोजित होगा और उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.