ETV Bharat / state

उत्तराखंड स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने किया बेंगलुरु विधानसभा का भ्रमण, विश्वेश्वर हेगड़े से की मुलाकात

author img

By

Published : Apr 11, 2023, 4:22 PM IST

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बेंगलुरु में कर्नाटक के विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी से मुलाकात की. साथ ही विधानसभा मंडप और विधान भवन परिसर का भ्रमण किया. ऋतु खंडूड़ी यहां G20 के तहत सी 20 वर्किंग ग्रुप डिलिवरिंग डेमोक्रेसी के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगी.

Uttarakhand Speaker Ritu Khanduri
कर्नाटक में स्पीकर ऋतु खंडूड़ी

कोटद्वारः उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी बेंगलुरु के प्रवास पर हैं. आज उन्होंने कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने ऋतु खंडूड़ी भूषण को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. कर्नाटक के स्पीकर कागेरी ने ऋतु खंडूड़ी को विधानमंडल और विधानसभा भवन परिसर का भ्रमण करवाया. वहीं, दोनों राज्यों के स्पीकर के बीच कई विषयों पर चर्चा हुई.

  • आज बैंगलोर प्रवास के दौरान विधानसभा भवन में कर्नाटका के माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी जी से शिष्टाचार भेंट की।
    उनके आतिथ्य भाव से अभिभूत हूँ। इस दौरान माननीय अध्यक्ष जी के साथ विधान सभा मंडप एवं विधान भवन परिसर का भ्रमण किया I#G20 #C20 pic.twitter.com/teRAF8nXPs

    — Ritu Khanduri Bhushan (@RituKhanduriBJP) April 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी दो दिवसीय बेंगलुरु के प्रवास पर हैं. जहां वे G20 समिट में प्रतिभाग करेंगी. इसके साथ ही सी 20 वर्किंग ग्रुप डिलिवरिंग डेमोक्रेसी के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का भी उद्घाटन करेंगी. सम्मेलन में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भाग लेंगे. आज उन्होंने कर्नाटक के विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी से मुलाकात कई मुद्दों पर बात की.

Uttarakhand Speaker Ritu Khanduri
कर्नाटक स्पीकर विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी से मिलीं ऋतु खंडूड़ी.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड की विधानसभा भी जल्द होगी पेपर लेस, E-Vidhan System पर हो रहा काम

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने बताया कि G20 का सम्मेलन उत्तराखंड के ऋषिकेश में भी आयोजन होने जा रहा है. जिसमें भी देश विदेश के नामचीन हस्तियां का उत्तराखंड आएंगी. यहां उनके स्वागत के लिए पहाड़ी शैली में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहली G20 समिट की बैठक रामनगर में आयोजित हो चुकी है. जिसमें चीफ साइंस एडवाइजर्स की राउंड टेबल बैठक हुई थी. अब दो और बैठकें G20 समिट की उत्तराखंड के ऋषिकेश में आयोजित होने जा रहा है.

Uttarakhand Speaker Ritu Khanduri
कर्नाटक विधानसभा परिसर में ऋतु खंडूड़ी
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड की स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने की छोटे जिलों की वकालत, सदन में कांग्रेस MLAs के व्यवहार को गलत बताया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.