ETV Bharat / state

ऋषिकेश-बदरीनाथ प्राचीन तीर्थाटन पैदल मार्ग ट्रेकिंग के लिए होगा तैयार, 22 किमी पैदल चलकर गांवों में पहुंचे पौड़ी डीएम

author img

By

Published : Mar 25, 2023, 6:59 AM IST

Updated : Mar 25, 2023, 7:36 AM IST

उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में साहसिक खेलों में रुचि रखने वालों के लिए एक नया ट्रेकिंग रूट तैयार करने की तैयारी चल रही है. जिसका फायदा चारधाम तीर्थ यात्रियों और साहसिक खेलों में रुचि रखने वाले ले सकेंगे. डीएम डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि इसके लिए कवायद तेज कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

पौड़ी: आने वाले दिनों में चारधाम तीर्थ यात्रियों और साहसिक खेलों में रुचि रखने वालों के लिए एक नया ट्रेकिंग रूट तैयार हो सकेगा. जिससे पौड़ी जिले में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा मिल सकेगा. ऋषिकेश-बदरीनाथ तीर्थाटन पैदल मार्ग को जिला प्रशासन जल्द ही विकसित करने जा रहा है. इसके लिए डीएम डॉ. आशीष चौहान ने पैदल चलकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

इस मौके पर डीएम ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. डीएम डॉ. चौहान ने पौड़ी जिले के अंतर्गत ऋषिकेश- बदरीनाथ तीर्थाटन पैदल मार्ग पर सिमालो गांव से नांद गांव तक 22 किलोमीटर की पैदल ट्रेकिंग की. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए आने वाले यात्रियों और साहसिक खेलों में रुचि रखने वालों के लिए इस ट्रेकिंग रूट को बेहतर बनाया जाएगा. जिससे पौड़ी जिले की आर्थिकी सुदृढ़ होगी और जिले में पर्यटन की गतिविधियों को भी पंख लगेंगे. डीएम पैदल मार्ग पर पड़ने वाले सीमालू, महादेव चट्टी, किनसूर, घेड़, बिलोगी, घांगुगढ़ व सिंकटाली सहित एक दर्जन गांवों में पहुंचे. वहीं डीएम को अपने बीच पाकर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत भी किया. इस मौके पर डीएम ने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को निस्तारण के आदेश दिए.
पढ़ें-केदारनाथ यात्रा में बाहरी प्रदेश की संस्थाओं को कार्य देने पर MLA ने जताया विरोध, उठाये सवाल

ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में आज भी सड़कों और पैदल मार्गों की स्थिति जर्जर है. वहीं क्षेत्र में पेयजल की भी किल्लत झेलनी पड़ती है. जिस पर डीएम ने संबंधित विभागों को जल्द उन समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिये. डीएम डॉ. चौहान ने कहा कि ऋषिकेश- बदरीनाथ प्राचीन तीर्थाटन पैदल मार्ग को नये सिरे से विकसित किया जाएगा. जिससे यात्रा रूटों पर चलते वाले तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों को पहाड़ की संस्कृति और परंपरा के रूबरू होने का मौका मिलेगा. वहीं इससे अलग थलग पड़े इन गांवों को एक बार फिर से विकास की मुख्यधारा में लाया जा सकेगा. डीएम ने कहा कि ऋषिकेश-बदरीनाथ पैदल मार्ग पर साइकिलिंग, कयाकिंग को बढ़ावा देते हुए मार्ग में पड़ने वाले पुराने डाक बंगले व धर्मशालाओं का भी जीर्णोद्धार कर पर्यटकों को ठहरने के लिए बेहतर बनाया जाएगा.

डीएम ने लिया चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा: उधर चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने आगामी चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं तथा बदरीनाथ मास्टर प्लान के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर लोनिवि विश्राम गृह में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान आगामी यात्रा व्यवस्था तथा मास्टर प्लान को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. उसके बाद जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर, साकेत चौराहा, रिवर फ्रंट, बद्रीश व शेष नेत्र झील, लूप रोड, अराइवल प्लाजा का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को मैन पावर बढ़ाते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. साथ ही मलबा हटाने के लिए अलग रूट बनाने के निर्देश दिए. ईओ बदरीनाथ को चौराहों पर साइनेज लगाने तथा क्लॉक रूम से मंदिर तक के पैदल मार्ग में टाइल्स लगाने के निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि जिन लोगों की दुकानें हटाई गई हैं, उन्हें प्राथमिकता के हिसाब से दुकानें आवंटित की जाएंगी. लोनिवि के अधीक्षण अभियंता ने जिलाधिकारी को निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

ओवर रेट पर होगी कार्रवाई: इस बार चारधाम यात्रा के दौरान यमुनोत्री पैदल मार्ग पर तीर्थयात्रियों से ओवर रेट लेने वाले घोड़े-खच्चर तथा डंडी कंडी संचालकों को बख्शा नहीं जाएगा. एसपी अर्पण यदुवंशी ने चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि यात्रा पड़ाव ओवर रेट वसूलने वाले संचालकों को पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही संचालन करने वाली एजेंसी को भी ब्लैक लिस्ट किया जाएगा. एसपी यदुवंशी ने कहा कि यात्रा पड़ाव पर तीर्थयात्रियों के लिए मार्गदर्शिका समेत विभिन्न भाषाओं में मार्गदर्शिका से साइन बोर्ड लगाए जाएंगे.

Last Updated : Mar 25, 2023, 7:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.