ETV Bharat / state

दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल, भतीजी को बनाया था हवस का शिकार

author img

By

Published : Sep 11, 2021, 9:35 AM IST

मामला पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल तहसील अंतर्गत एक गांव का है. जहां एक रिश्ते में ताऊ लगने वाले शख्स ने अपनी मंदबुद्धि नाबालिग भतीजी से दुष्कर्म किया था. वहीं, आरोपी ने नाबालिग को किसी को भी घटना की सूचना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी.

Crime in uttarakhand
Crime in uttarakhand

श्रीनगर: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है. मामला पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल तहसील अंतर्गत एक गांव का है. जहां एक रिश्ते में ताऊ लगने वाले शख्स ने अपनी मंदबुद्धि नाबालिग भतीजी से दुष्कर्म किया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे खांड्यूसैंण जेल भेज दिया गया है.

दरअसल, चौबट्टाखाल तहसील के एक गांव में बीती 24 अगस्त को मंदबुद्धि नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. तबीयत खराब होने के बाद नाबालिग को परिजन चिकित्सक के पास ले गए थे. जहां नाबालिग के 7 माह के गर्भवती होने की पुष्टि हुई और किशोरी ने गांव के वयस्क रिश्ते में ताऊ को इसका जिम्मेदार बताया. वहीं, आरोपी ने नाबालिग को किसी को भी घटना की सूचना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी.

पढ़ें- उत्तराखंड: चमोली में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

वहीं, पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं में राजस्व पुलिस में मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद बीती 31 अगस्त को यह मामला रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किया गया. इस मामले में एसएसपी ने थलीसैंण थाना प्रभारी को जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद थलीसैंण थाने में तैनात महिला उपनिरीक्षक दीपा रानी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को टैक्सी स्टेंड थलीसैंण के पास से गिरफ्तार किया.

पुलिस ने आरोपी को कल जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश किया. जहां अदालत के आदेश पर आरोपी को पौड़ी की खांड्यूसैंण जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.