ETV Bharat / state

कोटद्वार: जिला विकास प्राधिकरण हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन, मुख्यमंत्री का फूंका पुतला

author img

By

Published : Jan 21, 2020, 8:12 PM IST

कोटद्वार में जिला विकास प्राधिकरण के नाम पर गरीब जनता का शोषण करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्षदों व स्थानीय जनता ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

District Development Authority News
मुख्यमंत्री का फूंका पुतला.

कोटद्वार: कांग्रेसी पार्षदों और स्थानीय जनता ने जिला विकास प्राधिकरण के नाम पर गरीब जनता का शोषण करने का आरोप लगाते हुए तहसील चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. साथ ही प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार से जनहित में जिला विकास प्राधिकरण हटाने की मांग की.

बता दें कि इस कार्यक्रम से पहले नगर निगम के सभागार में स्थानीय जनता और कांग्रेसी पार्षदों ने एक बैठक का भी आयोजन किया. जिसमें वक्ताओं ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर जनता का शोषण कर रही है. चुनाव के समय सरकार ने कोटद्वार की जनता से केंद्रीय विद्यालय, मेडिकल कॉलेज और जिला निर्माण के वादे किए थे जो अभी तक पूरे नहीं हुए हैं. साथ ही वक्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक स्थानीय विधायक द्वारा कोटद्वार को जिला बनाने के बजाय नगर निगम बनाने की पैरवी की गई.

ये भी पढ़ें: विकासनगर: महज रेफर सेंटर बने हॉस्पिटल, डॉक्टरों की कमी मरीजों पर पड़ रही भारी

वहीं, दूसरी ओर प्रदेश सरकार ने वसूली के मकसद से जनता पर जिला विकास प्राधिकरण थोप दिया है. जिसके चलते जनता का शोषण हो रहा है. जिला विकास प्राधिकरण के नाम पर मकान का नक्शा पास करवाने के लिए गरीब जनता से 60 से 70 हजार तक वसूले जा रहे हैं.

Intro:summary कोटद्वार में जिला विकास प्राधिकरण के नाम पर गरीब जनता का शोषण करने के आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्षदों व स्थानीय जनता ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

intro kotdwar कोटद्वार में जिला विकास प्राधिकरण के नाम पर गरीब जनता का शोषण करने के आरोप लगाते कांग्रेसी पार्षदों व स्थानीय जनता ने मिलकर तहसील चौक के समीप मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की पुतला दहन के कार्यक्रम से पहले कोटद्वार में नगर निगम के सभागार में स्थानीय जनता व कांग्रेसी पार्षदों ने एक बैठक का आयोजन किया बैठक में कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर जनता का शोषण कर रही है चुनाव के समय सरकार ने कोटद्वार की जनता से केंद्रीय विद्यालय मेडिकल कॉलेज और जिला निर्माण के वादे किए थे जो अभी तक पूरे नहीं हुए जिससे जनता में मौजूद सरकार के प्रति रोष बना हुआ है, बैठक में वक्ताओं ने कहा कि एक और स्थानीय विधायक द्वारा कोटद्वार की को जिला बनाने के बजाय नगर निगम बनाने की पैरवी की गई दूसरी और प्रदेश सरकार ने वसूली के मकसद से जनता पर जिला विकास प्राधिकरण ठोक दिया जिस कारण जनता की शोषण हो रहा है जिला विकास प्राधिकरण के नाम पर मकान का नक्शा पास करवाने के लिए गरीब जनता से 60 से 70 हजार तक वसूले जा रहे हैं पार्षद और स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ तहसील चौक के समीप जमकर नारेबाजी की और प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया, व प्रदेश सरकार से जनहित में जिला विकास प्राधिकरण हटाने की मांग की।


फ़ोटो व्हाट्सएप से लगाने की कृपा करें।


Body:वीओ1-



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.