ETV Bharat / state

liquor Smuggling in Kotdwar: कोटद्वार में पुलिस के हाथ आया शराब तस्कर, पिकअप वाहन से 540 बोतलें बरामद

author img

By

Published : Feb 8, 2023, 5:55 PM IST

पौड़ी जिले के कोटद्वार में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को वाहन भी सीज कर दिया है, जिसमें शराब की तस्करी की जा रही थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

पौड़ी: उत्तराखंड की अवैध शराब की तस्करी का खेल रूक नहीं पा रहा है. ताजा मामला उत्तराखंड के पौड़ी जिले का है, जहां पुलिस ने करीब 540 बोतलों के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस अभी आरोपी से पूछताछ में जुटी है.

पौड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली कोटद्वार और सीआईयू टीम की टीम मटिलायी कांडाखाल के पास चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को एक पिकअप वाहन आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस को कुछ संदेह हुआ तो उन्होंने वाहन चालक को रूकने का इशारा किया. पुलिस को देखते हुए पिकअप वाहन चालक सकपका गया.
पढ़ें- Haldwani Police Action: 10 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, चेन स्नैचर को पुलिस ने दबोचा

पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें से बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद हुईं. पुलिस ने जब पिकअप वाहन चालक से शराब के बारे में पूछा तो वो इधर-उधर की बातें करने लगा, ताकि पुलिस को गुमराह कर सकें. लेकिन वो पुलिस के एक भी सवालों का सही से जवाब नहीं दे पाया.

वहीं, आरोपी पुलिस को शराब की सप्लाई से संबंधित कोई सही कागजात भी नहीं दिखा पाया है. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अविनाश कण्डवाल है, जो मूल रूप से लंगूर गांव का रहने वाला है.
पढ़ें- Jaspur Bike Accident: जसपुर में बाइकों की भिड़ंत, दो युवकों की गई जान

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, उसका वाहन भी सीज कर दिया है. पुलिस को अभी आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है कि वो ये अवैध शराब कहां से लाया था और ये शराब किसे सप्लाई की जानी थी. पुलिस अभी मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.