ETV Bharat / state

नीलकंठ कांवड़ यात्रा की तैयारियों में जुटा पौड़ी पुलिस-प्रशासन, डीएम-एसएसपी ने ली समीक्षा बैठक

author img

By

Published : Jul 2, 2022, 5:09 PM IST

Kanwar Yatra 2022
Kanwar Yatra 2022

13 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है. सावन में हर साल बड़ी संख्या में भक्त पौड़ी जिले में स्थित नीलकंठ महादेव के दर्शन करने आते हैं. इसी को लेकर शनिवार को डीएम-एसएसपी ने संयुक्त रूप से अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए.

कोटद्वार: पौड़ी जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी यशवंत सिंह चौहान की संयुक्त अध्यक्षता में कांवड़ यात्रा को लेकर लक्ष्मणझूला पौड़ी डीएम कैंप कार्यालय में बैठक की गई. बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों से सावन माह में होने वाली नीलकंठ कांवड़ यात्रा के संबंध में पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों का कितना अनुपालन हुआ, इसकी विभागवार जानकारी ली.

उन्होंने पेयजल निगम, नीलकंठ स्वच्छता समिति व जिला पंचायत द्वारा पूर्व के निर्देशों के क्रम में पेयजल आपूर्ति व साफ-सफाई व आवारा पशु नियंत्रण के संबंध में सही कार्रवाई न करने के चलते फटकार लगायी थी, साथ ही चेतावनी दी कि यदि पेयजल आपूर्ति एवं मोबाइल शौचालय साफ-सफाई और आवारा पशुधन पर नियंत्रण संबंधित कार्रवाई में कोई ढिलाई बरती गयी तो उक्त अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
पढ़ें- केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, अब गर्भगृह में कर सकेंगे स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन

जिलाधिकारी ने पेयजल निगम को पेयजल की निरंतर व्यवस्था के साथ-साथ टैंकरों के माध्यम से वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के भी निर्देश दिये. उन्होंने पानी लीकेज की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पेजयल की किसी भी प्रकार की बर्बादी रोकने के निर्देश दिए. उन्होंने नीलकंठ स्वच्छता समिति और जिला पंचायत को यात्रा रूटों पर नियमित रूप से साफ-सफाई, सुलभ शौचालय के साथ ही मोबाइल टॉयलेट की भी प्रतिदिन तीन से चार बार सफाई करने, वहां पर प्रयाप्त पानी की आपूर्ति एवं सार्वजनिक स्थानों पर दिखने वाले आवारा पशुधन का चालान करने के निर्देश दिये.

साथ ही कहा कि यदि किसी पशुधन का तीन बार चालान हो जाता है तो संबंधित स्वामी के विरूद्व वैधानिक कार्रवाई तथा पशुधन को सीज करें. जिलाधिकारी ने सभी तरह के रेस्टोरेंट-ढाबों सहित अन्य पर अनिवार्य रूप से रेट लिस्ट चस्पा करने, वहां पर बैठने व पार्किंग व्यवस्था, साफ-सफाई के साथ ही अनिवार्य रूप से कॉमर्शियल पंजीकरण करवाने के निर्देश दिये.
पढ़ें- जनरल बिपिन रावत के गांव तक बन रही सड़क, 4 साल पहले देखा था सपना, निधन के बाद हो रहा पूरा

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को पूर्व में चिन्हित कराये गये यात्रा रूटों पर चिकित्सा टीम सहित एंबुलेंस व औषधियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है. इसके अलावा वन विभाग को संपूर्ण रूट पर लगातार पेड़ और झाड़ियों की लॉपिंग करने के निर्देश दिये. साथ ही लोक निर्माण विभाग को सड़क-संपर्क मार्गो के सभी पैचवर्क ठीक करने व विद्युत विभाग को विद्युत की नियमित आपूर्ति बनाये रखने को कहा. इसके अलावा उन्होंने आबकारी विभाग को यात्रा रूट पर अवैध शराब व किसी भी तरह के नशाखोरी पर नियत्रंण करने के निर्देश दिये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.