ETV Bharat / state

कोटद्वार-नजीबाबाद NH 534 के सुंदरीकरण का कार्य शुरू, ग्रामीण खुश

author img

By

Published : Apr 14, 2022, 4:10 PM IST

कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी के प्रयास से कोटद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 534 को दुरुस्त किया जा रहा है. इससे स्थानीय ग्रामीण बहुत खुश हैं.

kotdwar najibabad road
कोद्वार-नजीबाबाद मार्ग

कोटद्वार: विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी के प्रयास से कोटद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 534 को दुरुस्त किया जा रहा है. कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच नेशनल हाईवे की स्थिति बेहद ही खस्ताहाल थी. इस मामले में ऋतु खंडूड़ी ने राष्ट्रीय राजमार्ग के रीजनल अधिकारी से फोन पर बातचीत सड़क को जल्द ठीक कराने का अनुरोध किया था.

जिसके बाद रीजनल अधिकारी ने अपने मातहतों को कोटद्वार-नजीबाबाद नेशनल हाईवे पर पैच वर्क कराने के निर्देश दिए थे. इस मार्ग के बन जाने से हजारों लोगों के आवागमन में सुविधा होगी. वहीं विगत कई वर्षों से इस परेशानी को झेल रहे लोगों की समस्या का समाधान होगा.

पढ़ें: पौड़ी के विकास मार्ग में महिला वकील के घर में लगी आग, सामान जलकर खाक

बता दें कि 25 किलोमीटर के इस मार्ग पर जगह-जगह गहरे गड्ढे राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बने हुए थे. मार्ग पर पूर्व में हुए हादसों के कारण कई लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पिछले कई समय से खस्ताहाल और जर्जर बना हुआ था. कोटद्वार-नजीबाबाद 23 किमी मार्ग गढ़वाल को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है. ये लैंसडाउन आने वाले पर्यटकों के लिए भी महत्वपूर्ण सड़क मार्ग है. वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा से भी कोटद्वार-नजीबाबाद हाईवे काफी महत्वपूर्ण है. ये कोटद्वार गबर सिंह कैंप को भी जोड़ता है और गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट लैंसडाउन को भी जोड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.