ETV Bharat / state

श्रीनगर NIT के नये शैक्षणिक सत्र की हुई शुरूआत, जारी हुआ वार्षिक कैलेंडर

author img

By

Published : Aug 5, 2022, 4:41 PM IST

श्रीनगर एनआईटी (Srinagar NIT Latest News) में आज से कक्षाएं विधिवत रूप से शुरू (New academic session begins in Srinagar NIT) हो गई हैं. इस बार एनआईटी उत्तराखंड में 500 छात्रों (Arrangement of 500 students in NIT Uttarakhand) के रहने की व्यवस्था बनाई गई है.

New academic session started in Srinagar NIT
श्रीनगर एनआईटी में नये शैक्षणिक सत्र की हुई शुरुआत

श्रीनगर: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) उत्तराखंड में नया शैक्षणिक सत्र शुरू (Srinagar NIT) हो गया है. इस सत्र में ऑफलाइन कक्षाएं संचालित हो रही हैं. जिसके कारण जुलाई महीने के आखिर में ही यहां छात्रों का पहुंचना शुरू हो गया था. जिससे एनआईटी परिसर में चहल पहल दिखाई दे रही है. छात्रों के पहुंचने के बाद आज से नए सत्र की विधिवत रूप से शुरूआत कर दी गई है.

छात्रों को दो परिसरों से आवाजाही करने के लिए एनआईटी ने वैकल्पिक मार्ग बनाया है. बता दें कि इससे पहले छात्रों को एक परिसर से दूसरे परिसर में जाने के लिए एनएच 58 से होकर गुजरना पड़ता था. इस दौरान कुछ छात्र राजमार्ग पर पैदल आवाजाही के दौरान तेज रफ्तार वाहन की चपेट में भी आ गये थे. जिसके बाद से ही छात्र नये वैकल्पिक मार्ग की मांग कर रहे थे. छात्रों के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण एनआईटी उत्तराखण्ड को मजबूरी में जयपुर से संचालित करना पड़ रहा था, लेकिन इस बार नये सत्र से छात्र पॉलिटेक्निक के पीछे से होते हुये एनआईटी के एक परिसर से दूसरे परिसर पहुंच सकते हैं.
पढे़ं- दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान सड़क पर लेट गए हरीश रावत, पुलिस ने हिरासत में लिया

एनआईटी उत्तराखंड के निदेशक, प्रो ललित कुमार अवस्थी ने बताया कि बीटेक एवं एमटेक के छात्रों को रहने के लिए संस्थान के अंदर स्थित छात्रावासों में आवश्यकतानुसार समुचित व्यवस्था कर ली गयी है. साथ ही खानपान की सुविधा के लिए संस्थान के अंदर मैस और कैंटीन का भी संचालन शुरू हो गया है. छात्र बिजी रहें इसके लिए वर्ष भर का दिनचर्या का कैलेंडर भी जारी कर दिया गया है. उन्होंने बताया एनआईटी उत्तराखंड में 500 छात्रों के रहने की व्यवस्था बनाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.