ETV Bharat / state

कोटद्वार: सुखरौ पुल पर एक महीने से आवाजाही बाधित, अधर में लटका मरम्मत का कार्य

author img

By

Published : Oct 9, 2022, 3:54 PM IST

बीते एक सितंबर को कोटद्वार भाबर का जोड़ने वाला सुखरौ पुल का पांच नंबर पिलर भू-कटाव की वजह से धंस गया था. वहीं, घटना के एक महीने बीत जाने के बावजूद भी इस पुल की मरम्मत का कार्य नहीं हो पाया है. जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Movement disrupted due on Sukhrau bridge
सुखरौ पुल पर एक महीने से आवाजाही बाधित

कोटद्वार: भारी बारिश के चलते बीते एक सितंबर को कोटद्वार-भाबर को जोड़ने वालाे सुखरौ पुल (Sukhrau bridge connecting Kotdwar Bhabar) का पांच नंबर पिलर क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके बाद आनन-फानन में लोक निर्माण विभाग खंड दुगड्डा और तहसील प्रशासन ने इस पुल पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा थी. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी (Ritu Khanduri) के जल्द ही इस क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत के आदेश दिये. बावूजद इसके एक महीना बीत जाने के बाद भी इस क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत नहीं हो पाई है.

बता दें कि कोटद्वार भाबर को जोड़ने वाले पुल (Sukhrau bridge connecting Kotdwar Bhabar) का पांच नंबर पिलर भू-कटाव के कारण धंस गया था. जिसके बाद प्रशासन ने एहतियान इस पुल से आवाजाही पर रोक लगा (Movement disrupted due on Sukhrau bridge) दी थी. वहीं, विधायक कोटद्वार के आदेश के बावजूद भी इस पुल की मरम्मत का काम शुरू नहीं हो पाया है. वहीं, लोनिवि के अधिशासी अभियंता ने बताया कि नोएडा की एक कंपनी ने पुल का निरीक्षण किया था. जिसके बाद कंपनी द्वारा पिलर को एयर लिफ्ट करके उसका बेस दोबारा भर दिया जाएगा. ऐसे में 15-20 दिनों के भीतर इस पुल पर आवाजाही सुचारू हो जाएगी.

अधर में लटका मरम्मत का कार्य.

पढ़ें- भारी बारिश के बीच खोह नदी में श्रद्धालु लगा रहे गोता, जिला प्रशासन ने जारी किए निर्देश

वहीं, इस पुल पर आवाजाही बाधित हो जाने की वजह से कोटद्वार भाबर के करीब 72 गांवों में निवासरत लोगों को कोटद्वार बाजार जाने के लिए करीब 10 किलोमीटर की अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है. जिससे उन्हें समय के अलावा धन की भी हानि हो रही है और किराया अधिक देना पड़ रहा है. हालांकि, विधायक कोटद्वार ने आश्वस्त किया है कि बारिश कारण कारण पुल की मरम्मत नहीं हो पाई थी, ऐसे में जल्द ही पुल की मरम्मत कर संभवत: एक सप्ताह के भीतर पुल को आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा. बहरहाल, बारिश की चलते अभी सुखरौ नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है.

कोटद्वार उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार (SDM Pramod Kumar) का कहना है कि लोनिवि ने नोएडा की एक कंपनी से पुल मरम्मत करने के लिए संपर्क किया है. जो पुलों का निर्माण और उनकी मरम्मत करती है. बारिश कम होते ही पुल की मरम्मत कर दी जाएगी. साथ ही जल्द पुल को दोपहिया वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.