ETV Bharat / state

पौड़ीः जहरीखाल के पास मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 11 लोग घायल

author img

By

Published : Apr 25, 2022, 7:48 PM IST

धुमाकोट से सतपुली आ रहा मैक्स वाहन जहरीखाल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में चालक समेत सवार सभी 11 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज हंस फाउंडेशन चिकित्सा सतपुली अस्पताल में जारी है.

Max vehicle accident
मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त

कोटद्वारः पौड़ी जिले के धुमाकोट से सतपुली आ रहा मैक्स वाहन विकासखंड जहरीखाल (Max vehicle accident in Zahrikhal) के गांव टहसीला घेरवा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वाहन में चालक सहित 11 यात्री सवार थे, जो कि गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को हंस फाउंडेशन चिकित्सा सतपुली अस्पताल (Hans Foundation Medical Satpuli hospital) में भर्ती कराया गया है. हादसे का कारण चालक को नींद आना बताया जा रहा है.

पौड़ी ब्लॉक मुख्यालय से 35 किमी दूर घेरवा गांव में मैक्स वाहन संख्या UK-12 TA 5455 खाई में जा गिरा. हादसे में 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सतपुली थानाध्यक्ष फोर्स के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. स्थानीय ग्रामीण व एसडीआरएफ ने घायलों को 108 की मदद से हंस फाउंडेशन सतपुली अस्पताल में भर्ती कराया है. घायलों का इलाज जारी है.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी के पैठाणी में मैक्स खाई में गिरी, 5 लोगों की मौत

बताया जा रहा कि वाहन धुमाकोट के हल्दुखाल क्षेत्र के लोगों को हंस फाउंडेशन में आंखों के ऑपरेशन करवाने के लिए ले जा रहा था. तभी चालक को नींद की झपकी लगने से वाहन खाई में जा गिरा. गनीमत रही कि हादसे में जानमाल की हानि नहीं हुई.

घायलों के नामः चालक तेजपाल सिंह, सरस्वती देवी (58 वर्ष), विजय सिंह (74 वर्ष), चमन लाल (65 वर्ष), सुल्तान (65 वर्ष), चेतन सिंह (65 वर्ष), श्यामा देवी (65 वर्ष), सावृत्री देवी (57 वर्ष), मनवर (71 वर्ष), शंकर (66 वर्ष), कबुतरी देवी (65 वर्ष).

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.